/newsnation/media/media_files/2025/10/24/glenn-maxwell-picked-for-t20-series-against-india-2025-10-24-08-57-15.jpg)
ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने T20 टीम में किए बड़े बदलाव Photograph: (Source - Google/Internet)
Glenn Maxwell Entry in IND vs AUS T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी होनी है. 29 अक्टूबर से शुरू होने जा रही शृंखला में 5 मुकाबले खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आज यानि 24 अक्टूबर को टी20 टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. जिसमें सबसे उल्लेखनीय ये है कि दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है. इसके अलावा जोश हेजलवुड और सीन एबॉट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
ग्लेन मैक्सवेल की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जब पहले टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था तो उसमें ग्लेन मैक्सवेल को शामिल नहीं किया था. क्योंकि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन अब अपडेट में उनको जोड़ लिया गया है. हालांकि वह तीसरे मैच से उपलब्ध होने वाले हैं. इसके साथ ही जोश हेजलवुड पहले 2 मैच के बाद उपलब्ध नहीं रहेंगे, सीन एबॉट पहले 3 मैच के बाद बाहर हो जाएंगे. इन दोनों एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड खेलेंगे.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम -
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (केवल पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (केवल अंतिम तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस (केवल अंतिम दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड (केवल पहले दो मैच), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
आखिरी वनडे के लिए भी बदलाव
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, ऐसे में उन्होंने तीसरे वनडे के लिए एडम जाम्पा को बाहर कर मैथ्यू कुहनैमन को शामिल किया है. जाम्पा ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में 4 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा कैमरन ग्रीन की जगह लेने वाले मार्नस लाबुशेन को भी आखिरी वनडे से पहले रिलीज कर दिया गया है.
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम -
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनैमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में क्यों 2 बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली? रवि शास्त्री ने बता दी बड़ी वजह
यह भी पढ़ें - टेस्ट क्रिकेट से क्यों दूर हुए श्रेयस अय्यर ? एडिलेड ODI के बाद राज से हटाया पर्दा
यह भी पढ़ें - ICC ODI Rankings: भारत को वनडे सीरीज में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, इस नंबर पर है Team India
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us