ICC ODI Rankings: भारत को वनडे सीरीज में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, इस नंबर पर है Team India

ICC ODI Team Rankings: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में छलांग लगाई है. वहीं भारत की हार से न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है.

ICC ODI Team Rankings: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में छलांग लगाई है. वहीं भारत की हार से न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ICC ODI Team Rankings

ICC ODI Team Rankings Photograph: (Social Media)

ICC ODI Team Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अभी तीसरा मैच बाकी है, लेकिन उससे पहले आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है. दरअसल लगातार 2 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने ICC वनडे टीम रैकिंग में छलांग लगाई है. इससे न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है.

Advertisment

ICC वनडे टीम रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद गुरुवार, 23 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया. शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया को सीरीज में हार मिली है. वहीं लगातार दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने ICC वनडे टीम रैंकिंग में एक स्थान की छलांग मार दी है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर थी, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में टॉप पर टीम इंडिया

ICC वनडे रैकिंग में टीम इंडिया अभी भी नंबर-1 की कुर्सी पर बनी हुई है. भारत की रेटिंग इस वक्त 121 है. हालांकि लगातार 2 मैच हारने के बाद रेटिंग कम हुई है, लेकिन रैकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अब 110 हो गई है. न्यूजीलैंड 109 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है.  यानी भारत की हार से न्यूजीलैंड को नुकसान और ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है. 

तीसरा मैच हारते फिर से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी ऑस्ट्रेलिया

इस सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से तीसरे नंबर पर फिसल जाएगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 110 है, लेकिन मैच हारते ही उसे रेटिंग 109 हो जाएगी. जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही 109 रेटिंग के साथ है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अगर तीसरा मैच हार जाती है तो वो तीसरे नंबर पर फिर से पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बने दूसरे भारतीय

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 'तेरे को कॉल देना पड़ेगा', रोहित शर्मा ने बैटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को दी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल

Team India sports news in hindi cricket news in hindi ind vs aus icc odi rankings IND vs AUS 2nd ODI
Advertisment