/newsnation/media/media_files/2025/10/23/most-ducks-in-international-cricket-by-indian-players-2025-10-23-20-43-19.jpg)
Most Ducks In International Cricket By Indian Players Photograph: (Social Media)
Most Ducks In International Cricket By Indian Players: विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में लगातार दूसरे मैच में भी जीरो यानी डक पर आउट हो गए. इसी के साथ विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह रिकॉर्ड उनके शानदार करियर पर एक धब्बा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 4 गेंदों का सामना किया, लेकिन बिना खाता खोले जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. कोहली लगातार दूसरे मैच में डक पर आउट हुए. इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में 8 गेंदों का सामना करने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए थे.
पहली बार लगातार जीरो पर आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली के 17 साल के वनडे करियर में पहली बार हुआ है, जब वह लगातार 2 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं. विराट कोहलीा का एडिलेड के मैदान पर शानदार प्रदर्शन रहा है. यहां विराट 2 वनडे शतक जड़ चुके हैं, लेकिन इस बार वो यहां खाता भी नहीं खोल पाए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने उन्हें LBW आउट किया.
विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस आउट के साथ अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. दरअसल कोहली अपने करियर में कुल 40वीं बार डक पर आउट हुए हैं. इसी के साथ वो भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाली दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की बराबरी कर ली है. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसकी उम्मीद ना विराट और ना ही उनके फैंस ने की होगी. इस लिस्ट में पहले नंबर पर तेज गेंदबाज जहीर खान हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 43 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'तेरे को कॉल देना पड़ेगा', रोहित शर्मा ने बैटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को दी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: विराट कोहली जल्द करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? एडिलेड में आउट होने के बाद कर गए कुछ ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us