/newsnation/media/media_files/2025/10/23/rohit-sharma-shreyas-iyer-stump-mic-video-2025-10-23-16-08-50.jpg)
Rohit Sharma Shreyas Iyer Stump Mic Video Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ने 17 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान शुभमन गिल 9 और विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद रोहित और श्रेयस अय्यर ने 118 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला.
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच हुई 118 रनों की अहम साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस अहम मैच में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद इस सीरीज में लगातार दूसरी बार विराट कोहली डक आउट हुए, लेकिन दूसरे छोड़ पर रोहित शर्मा खड़े रहे और नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Virat Kohli) ने 118 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान रोहित और श्रेयस के बीच हुए एक मजेदार बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई. इस वीडियो में रोहित अपनी भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं. दरअसल रोहित और अय्यर के बीच रन दौड़ने को लेकर बात हो रही थी. रोहित गेंद से धीरे से ढकेल कर एक रन लेना चाहते थे, लेकिन अय्यर ने मना कर दिया कि वहां रन नहीं बनता है. इस वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो फैंस को पंसद आ रहा है.
रोहित और श्रेयस अय्यर के बीच स्टंप माइक में कैद हुई बातचीत
रोहित - अरे श्रेयस होएगा ये
श्रेयस - अरे आप करके देखो, मेरे को मत बोले ना फिर
रोहित - अरे तेरे को कॉल देना पड़ेगा, वो 7वां ओवर डाल रहा है
श्रेयस - मुझे उसका एंगल पता नहीं है, कॉल दो ना
रोहित - मैं नहीं दे सकता हूं ये कॉल
Stump mic captures Rohit Sharma vs Shreyas Iyer 🤣🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025
Whose call was it really?✍🏻👇#AUSvIND 👉 2nd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/dfQTtniyltpic.twitter.com/YipS5K9ioa
यह भी पढ़ें: विराट कोहली जल्द करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? एडिलेड में आउट होने के बाद कर गए कुछ ऐसा