/newsnation/media/media_files/2025/10/24/schedule-of-team-india-next-odi-series-after-australia-tour-2025-10-24-09-55-52.jpg)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर कब नजर आएंगे रोहित-विराट? जानिए भारत की अगली ODI सीरीज का शेड्यूल Photograph: (Source - Google/Internet)
Team India ODI Series Schedule: रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने के लिए फैंस ने 7 महीने का इंतजार किया. 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया में नजर आए. कल यानि 25 अक्टूबर को शृंखला का आखिरी मैच सिडनी में होने वाला है. टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके इन दोनों खिलाड़ियों को एक्शन में देखने के लिए दर्शकों को एक बार फिर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज कब और किसके खिलाफ खेलने वाली है.
30 नवंबर को नजर आ सकते हैं रोहित-विराट
25 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के समापन के बाद टीम इंडिया को 29 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आने वाली है, जहां 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 खेले जाएंगे. पहला एकदिवसीय मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होने वाला है. दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में होगा फिर 6 दिसंबर को आखिरी मैच विशाखापट्टनम में होना तय है.
क्या दोनों को मिलेगा मौका?
एक सवाल ये भी है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं? मौजूदा हालात को देखते हुए संभावना है कि चयनकर्ता दोनों को मौका देंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह भारत की पहली होम सीरीज होने वाली है. ऐसे में प्रबंधन चाहेगा कि घरेलू पिचों पर रोहित-विराट के प्रदर्शन का जायजा लिया जाए.
ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली ने बेहद निराश किया है, दोनों ही मुकाबलों में उनका खाता नहीं खुला. पर्थ में हुए पहले वनडे में उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया था तो एडिलेड में 4 गेंदे खेली. दूसरी ओर रोहित ने पहले वनडे में 8 रन बनाए थे, एडिलेड में उन्होंने 73 रन की पारी खेली. लेकिन 97 गेंदों का सहारा लिया, लिहाजा उनकी लय पर भी सवालिया निशान है.
यह भी पढ़ें - ICC ODI Rankings: भारत को वनडे सीरीज में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, इस नंबर पर है Team India
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में क्यों 2 बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली? रवि शास्त्री ने बता दी बड़ी वजह
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने T20 टीम में किए बड़े बदलाव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us