/newsnation/media/media_files/2025/10/24/mohsin-naqvi-new-viral-video-on-asia-cup-2025-trophy-controversy-2025-10-24-12-26-03.jpg)
"उनको दहशतगर्दों की तरह हैंडल किया", ट्रॉफी विवाद पर मोहसिन नकवी का VIDEO वायरल, भारत के खिलाफ उगला जहर Photograph: (Source - Google/Internet)
Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy Controversy: चोरी ऊपर से सीना जोरी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के लिए यह कहावत सटीक बैठती है. एशिया कप 2025 के फाइनल से टीम इंडिया के हक की ट्रॉफी लेकर भाग जाने वाले इस शख्स को कोई पछतावा नहीं है. अब ट्रॉफी विवाद से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहसिन नकवी के साथ खड़ा हुआ एक शख्स भारतीय टीम के खिलाफ जहर उगल रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष उस पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
मोहसिन नकवी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो संभवतः किसी समारोह या राजनीतिक कार्यक्रम का है. मोहसिन नकवी के साथ एक शख्स खड़ा है जो ट्रॉफी लेकर भागने को लेकर उनकी तारीफ कर रहा है और टीम इंडिया को दहशतगर्द कह रहा है. उसने कहा,
"जब टीम इंडिया ट्रॉफी नहीं ले रही थी तो मोहसिन नकवी साहब ने सब्र का मुजाहिरा किया. वह वहां खड़े रहे, भारतीय खिलाड़ी चाहते थे कि ये हट जाएंगे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि हमारे चेयरमैन जो है वह वजीर-ए-दाखिला भी है. उन्होंने टीम को दहशतगर्दो की तरह हैंडल किया और ट्रॉफी को गाड़ी में रख कर ले आए"
यहां देखें वीडियो -
फाइनल की रात करी बचकानी हरकत
मोहसिन नकवी जिस कार्य को लेकर पाकिस्तान में तारीफ बटोर रहे हैं उसकी पूरी दुनिया में आलोचना की जा रही है. इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया जाए. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने नकवी की इस हरकत को बचकाना बताया था, साथ ही आईसीसी के सामने यह मुद्दा उठाने की बात कही थी.
जिद्द पर अड़े हैं मोहसिन नकवी
ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी अपनी जिद्द छोड़ने को राजी नहीं है. उनका कहना है कि अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो बीसीसीआई या टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई आकर एसीसी के ऑफिस से ट्रॉफी ले लें. पीसीबी अध्यक्ष का कहना है कि वह ट्रॉफी अपने हाथ से ही देना चाहते हैं. बीसीसीआई ने चिट्ठी भेजकर उन्हें चेताया है, साथ ही अगले महीने आईसीसी सम्मेलन में विरोध जताने की बात कही है.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सिडनी में होगी साख की लड़ाई, जानिए तीसरे ODI कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में क्यों 2 बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली? रवि शास्त्री ने बता दी बड़ी वजह
यह भी पढ़ें - टेस्ट क्रिकेट से क्यों दूर हुए श्रेयस अय्यर? एडिलेड ODI के बाद राज से हटाया पर्दा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us