/newsnation/media/media_files/2025/10/24/sydney-pitch-and-weather-report-for-ind-vs-aus-3rd-odi-2025-10-24-10-47-56.jpg)
IND vs AUS: सिडनी में होगी साख की लड़ाई, जानिए तीसरे ODI कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. बीते गुरुवार यानि 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे मेजबानों ने 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. शृंखला तो ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी है, ऐसे में अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को अपनी साख के लिए मैदान पर उतरना है. सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में यह मैच खेला जाएगा, आइए जानते हैं मौसम और पिच का हाल कैसा रहने वाला है.
कैसी रहेगी सिडनी की पिच
सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक स्टेडियम में से एक है, यहां पर अबतक 161 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से 92 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चेज करते हुए 62 बार टीमों को जीत मिली है. इस दौरान 7 मैच बेनतीजा भी रहे हैं.
सिडनी में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना रहती है, हालांकि शुरुआती कुछ ओवर में नई गेंद हरकत कर सकती है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 408 रन का बना है, जबकि सबसे बड़ा रनचेज 288 रन का हुआ है. लिहाजा टॉस जीतने के बाद टीमें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
25 अक्टूबर के दिन सिडनी में बारिश का अनुमान नहीं है, पूरे दिन धूप खिली रहने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया में अभी गर्मियों की शुरुआत हो रही है. ऐसे में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. दर्शकों को पूरे 100 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमें कर सकती है बदलाव
तीसरे वनडे मैच में दोनों टीमें बदलाव के साथ उतर सकती है, ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक तौर से एडम जाम्पा की जगह मैथ्यू कुनैहमन को टीम में शामिल कर लिया है. उनका खेलना भी तय माना जा सकता है, वहीं भारतीय टीम कुलदीप यादव को मौका दे सकती है.
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुनैहमन, जोश हेज़लवुड
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर कब नजर आएंगे रोहित-विराट? जानिए भारत की अगली ODI सीरीज का शेड्यूल
यह भी पढ़ें - टेस्ट क्रिकेट से क्यों दूर हुए श्रेयस अय्यर? एडिलेड ODI के बाद राज से हटाया पर्दा
यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में क्यों 2 बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली? रवि शास्त्री ने बता दी बड़ी वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us