"आज फेयरवेल मैच था", क्या रोहित शर्मा करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? गंभीर के साथ बातचीत हुई वायरल

एक वीडियो सामने आया है जो संभवत: होटल की लॉबी का है. टीम इंडिया होटल के अंदर जाती हुई नजर आ रही है. हेडकोच अचानक से रोहित को बोलते है कि "सभी को ऐसा लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच है, एक फोटो तो लगा दो"

एक वीडियो सामने आया है जो संभवत: होटल की लॉबी का है. टीम इंडिया होटल के अंदर जाती हुई नजर आ रही है. हेडकोच अचानक से रोहित को बोलते है कि "सभी को ऐसा लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच है, एक फोटो तो लगा दो"

author-image
Mohit Kumar
New Update
"सब को लग रहा है आज फेयरवेल मैच था", रोहित-गंभीर की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

"सब को लग रहा है आज फेयरवेल मैच था", रोहित-गंभीर की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल Photograph: (Source - Google/Internet)

Rohit Sharma and Gautam Gambhir Viral Video: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया कि खिलाफ 73 रनों की पारी खेलकर साबित कर दिखाया कि उनके भीतर अभी भी क्रिकेट शेष है. इस दौरे के शुरू होने से पहले सवाल था कि 7 महीने बाद वापसी कर रहे रोहित किस प्रकार की तैयारी के साथ आएंगे. तमाम सवालों के बीच पूर्व कप्तान ने फिफ्टी जड़ डाली. इसी बीच अब उनके और हेडकोच गौतम गंभीर का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फेयरवेल की बातचीत हो रही है. 

Advertisment

रोहित-गंभीर का वीडियो वायरल 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो संभवत: होटल की लॉबी का है. टीम इंडिया होटल के अंदर जाती हुई नजर आ रही है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल साथ है, उनके पीछे गौतम गंभीर भी है. हेडकोच अचानक से रोहित को बोलते है कि"सभी को ऐसा लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच है, एक फोटो तो लगा दो". इसके बाद हिटमैन हंसते है, फिर गंभीर भी हंसते है. वीडियो को देखकर लगता है कि यह बात मजाक में चल रही थी. लेकिन फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बन गई है.

यहां देखें वीडियो -

एडिलेड में बनाए 73 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर रोहित शर्मा ने 97 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौकों और 2 सिक्स की मदद से 73 रन की पारी खेली थी. इस पारी का महत्व इसीलिए ज्यादा है क्योंकि सिर्फ 17 के स्कोर पर भारत ने 2 विकेट गंवा दिए थे. श्रेयस अय्यर (61) के साथ मिलकर रोहित ने 118 रन की साझेदारी की थी. जिसके कारण टीम इंडिया 264 रन बनाने में कामयाब हुई. हालांकि यह रन ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिए काफी नहीं थे. मेजबानों ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ली.

रोहिल शर्मा ने फिटनेस में किया सुधार

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने पहले रोहित शर्मा ने फिटनेस पर ध्यान देते हुए 11 किलो वजन कम किया है. यह खुलासा टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने किया है जो रोहिच के अच्छे दोस्त भी है. उन्होंने बताया कि हिटमैन ने 3 महीने के भीतर 11 किलो वजन कम किया है.

यह भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में क्यों 2 बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली? रवि शास्त्री ने बता दी बड़ी वजह

यह भी पढ़ें - Women World Cup 2025: सेमीफाइनल में कब और किससे हो सकती है टीम इंडिया की भिड़ंत? यहां जानिए शेड्यूल

यह भी पढ़ें - "उनको दहशतगर्दों की तरह हैंडल किया", ट्रॉफी विवाद पर मोहसिन नकवी का VIDEO वायरल, भारत के खिलाफ उगला जहर

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi rohit sharma news hindi rohit sharma news in hindi rohit sharma news gautam gambhir Rohit Sharma
Advertisment