Women World Cup 2025: सेमीफाइनल में कब और किससे हो सकती है टीम इंडिया की भिड़ंत? यहां जानिए शेड्यूल

Women's World Cup 2025: न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया की की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है, आइए जानते हैं भारत की किस से भिड़ंत हो सकती है.

Women's World Cup 2025: न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया की की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है, आइए जानते हैं भारत की किस से भिड़ंत हो सकती है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
सेमीफाइनल में किससे हो सकती है टीम इंडिया की भिड़ंत

सेमीफाइनल में किससे हो सकती है टीम इंडिया की भिड़ंत Photograph: (Source - Google/Internet)

Women's World Cup 2025: बीते गुरुवार यानि 23 अक्टूबर को भारत और न्यूज़ीलैंड का मुकाबला हुआ, जिसमें टीम इंडिया को 53 रनों से जीत मिली. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारत के इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी था, क्योंकि इससे पहले लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अब मेजबानों की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है, आइए जानते हैं भारत की किस से भिड़ंत हो सकती है. 

Advertisment

सेमीफाइनल में टीम इंडिया 

दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन हार से टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतरती नजर आ रही थी. लेकिन अब न्यूज़ीलैंड को 53 रन से मात देकर दमदार वापसी की है. फिलहाल भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. अभी एक और मुकाबला शेष है.

यानि भारत अधिकतम 8 अंकों तक पहुंच सकता है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 11 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है, दक्षिण अफ्रीका 10 अंक के साथ दूसरे तो इंग्लैंड 9 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. इससे यह साफ होता है कि भारत को चौथी टीम के रूप में ही सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी. 

किससे हो सकता है मुकाबला 

नियम के अनुसार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में पहला सेमीफाइनल पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच खेला जाता है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल दूसरी और तीसरे पायदान वाली टीम के बीच होता है.

इसका साफ मतलब है कि टीम इंडिया 29 अक्टूबर को होने वाला सेमीफाइनल खेलने वाली है, लेकिन सामने टीम कौन सी होगी ये अभी कंफर्म नहीं है. टॉप-3 में मौजूद सभी टीमों का अभी 1-1 मैच बचा हुआ है. संभावित रूप से ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक टीम इंडिया से भिड़ सकता है. 

53 रनों से जीता भारत 

बात की जाए मैच की तो, टीम इंडिया की ओर से आखिरकार महिला विश्वकप 2025 में एक धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. सलामी जोड़ी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने क्रमश: 122 और 109 रन रन बनाए. जेमिमा रॉडरिग्स ने 55 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेली. जिसके बूते भारत ने 49 ओवर में 340 रन बनाए, बारिश के चलते न्यूज़ीलैंड के सामने 44 ओवर में 324 रन का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में वह 271 रन ही बना सके. 

यह भी पढ़ें - ICC ODI Rankings: भारत को वनडे सीरीज में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ICC रैंकिंग में लगाई छलांग, इस नंबर पर है Team India

यह भी पढ़ें - IND vs NZ: स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल का शतक, जेमिमा रोड्रिगेज का धमाल, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया इतने रनों का लक्ष्य

यह भी पढ़ें - Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

ICC Womens Cricket World Cup 2025 cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi ICC Women Cricket World Cup Women World Cup ICC Women World Cup
Advertisment