Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. 3 मैच की वनडे सीरीज में अबतक हुए दोनों मुकाबलों में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है.

विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. 3 मैच की वनडे सीरीज में अबतक हुए दोनों मुकाबलों में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)

Virat Kohli Duck: विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है. 3 मैच की वनडे सीरीज में अबतक हुए दोनों मुकाबलों में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है. पर्थ में खेले गए पहले एकदिवसीय में 8 गेंदों का सामना कर शून्य पर आउट हुए थे तो अब एडिलेड में जारी दूसरे वनडे में 4 गेंदों के भीतर बिना खाता खोले आउट हो गए. इससे विराट के 17 साल के वनडे करियर पर दाग लग चुका है. 

Advertisment

विराट कोहली के करियर में पहली बार हुआ ऐसा 

7 महीने के अंतराल विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में वापसी की, उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार देखने को मिलेगा. लेकिन अब तो विराट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, किंग कोहली के 17 साल के वनडे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब वह बैक टू बैक 2 पारियों में शून्य पर आउट हो गए हो. इससे पहले कोहली वनडे इंटरनेशनल में 17 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. 

कैसे आउट हुए विराट? 

पारी के 7वें  ओवर में जेवियर बार्टलेट ने विराट कोहली को आउट किया, इससे पहले 3 गेंदों में वह लगातार बीट हुए, यह देखकर बार्टलेट ने गुड पिच की गेंद को स्टम्प लाइन में डाला. जिस पर 36 वर्षीय बल्लेबाज ने फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ. गेंद सीधा पैड पर जा लगी, ऑस्ट्रेलिया ने अपील की तो ऑन फील्ड अंपायर ने उंगली उठा दी. विराट ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रोहित शर्मा से परामर्श किया और फिर बिना रिव्यू लिए पवेलियन लौट गए. 

मुश्किल में टीम इंडिया

बात की जाए मुकाबले की तो 12 ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना दिए हैं. विराट के अलावा शुभमन गिल 9 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए थे. फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर टिके हुए हैं, दोनों ने क्रमश: 24 और 5 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें - सरफराज को 'खान' सरनेम की वजह से नहीं मिल रही टीम में एंट्री, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड में फिर हुई इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, प्लेइंग-XI में नहीं मिली जगह

यह भी पढ़ें - हरभजन सिंह और श्रीसंत एक बार फिर होंगे आमने-सामने, इस तारीख से शुरू हो रहा है ये लीग

IND vs AUS 2nd ODI Scorecard IND vs AUS 2nd ODI Live score Cricket News Hindi cricket news hindi today Latest Cricket News Hindi IND vs AUS 2nd ODI IND vs AUS ODI virat kohli news in hindi virat kohli news virat kohli news hindi virat kohli news today
Advertisment