/newsnation/media/media_files/2025/10/22/harbhajan-singh-and-sreesanth-2025-10-22-22-45-53.jpg)
Harbhajan Singh and Sreesanth Photograph: (Social Media)
Abu Dhabi T10 League: अबू धाबी टी-10 लीग का 9वां सीजन की 18 नवंबर से शुरुआत होगी. जबकि इसका फाइनल मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबला बू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस लीग में दुनियाभर के कई पूर्व और मौजूदा स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. हरभजन सिंह से लेकर श्रीसंत, फाफ डू प्लेसिस, पीयूष चावला, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसल इस लीग में दिखाई देंगे.
Abu Dhabi T10 League में खेलते नजर आएंगे पूर्व दिग्गज
अबू धाबी टी-10 लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इन टीमों के नाम अजमान टाइटन्स, एस्पिन स्टैलियन्स, डेक्कन ग्लेडियेटर्स, दिल्ली, बुल्स, नॉर्दन वॉरियर्स, क्वेटा क्वालरी, रॉयल चैंप्स और विस्टा राइडर्स है. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एस्पिन स्टैलियन्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला अजमान टाइटन्स का हिस्सा होंगे. वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड दिल्ली बु्ल्स का हिस्सा हैं. जबकि आंद्रे रसल डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
अबू धाबी टी-10 लीग 10-10 ओवर का होता है. खास बात यह है कि इसमें रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलता है. अबू धाबी टी-10 लीग का पिछला सीजन का खिताब डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अपने नाम किया था. डेक्कन ग्लेडिएटर्स अब तक सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम है. डेक्कन ग्लेडिएटर्स अब तक 3 बार चैंपियन बन चुकी है.
2017 में शुरू हुआ था लीग
आबू धाबी टी10 लीग का पहला सीजन दिसंबर 2017 में खेला गया था. यह क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मट है. इसलिए यह 10 ओवर का होता है. संयुक्त अरब अमीरात में इस लीग का आयोजन होता है और इसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्वीकृत प्राप्त है. इस लीग को टी10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट मैनेज करता है. हर एक टीम 10 ओवर खेलती है, जिससे मैच लगभग 90 मिनट में खत्म होता है.
यह भी पढ़ें: सरफराज को 'खान' सरनेम की वजह से नहीं मिल रही टीम में एंट्री, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शुभमन गिल वनडे में हासिल कर सकते हैं उपलब्धि, बस इतने रनों की है जरूरत
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, 54 रन बनाते ही कर देंगे यह बड़ा कारनामा