/newsnation/media/media_files/2025/10/22/sarfaraz-khan-2025-10-22-19-54-10.jpg)
Sarfaraz Khan Photograph: (Social Media)
Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ लोगों का दावा है कि भारतीय क्रिकेट में आज कल राजनीति देखने को मिल रही है. सरफराज खान को पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है. इसी बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वो धार्मिक आधार पर खिलाड़ियों का सेलेक्शन कर रहे हैं.
सरफराज खान को चयन नहीं होने पर गौतम गंभीर पर लग रहे आरोप
शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरफराज खान को सिर्फ उनके सरनेम की वजह से टीम इंडिया में चयन नहीं हो रहा है. बता दें कि सरफराज खान ने आखिरी बार 2024 में टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेला था.
शमा मोहम्मद ने X पर पोस्ट करके लिखा, "क्या सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन सिर्फ उनके सरनेम की वजह से नहीं हुआ. हम सब जानते हैं कि गौतम गंभीर का इस बारे में क्या सोचना है." सरफराज खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम में भी जगह नहीं मिली है, जिसके बाद शमा मोहम्मद का ये बयान सामने आया है.
हालांकि शमा मोहम्मद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. हाल ही में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिलने पर सवाल उठाए थे.
Is Sarfaraz Khan not selected because of his surname ! #justasking . We know where Gautam Gambhir stands on that matter
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) October 22, 2025
रोहित शर्मा को मोटी कह चुकी हैं शमा मोहम्मद
यह पहली बार नहीं है जब शमा मोहम्मद ने किसी क्रिकेटर को लेकर कोई विवादित बयान दिया है. इसी साल उन्होंने रोहित शर्मा को मोटा कहा था और उन्हें बेकार कप्तान बताया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था उनका कहने का मकसद वो नहीं था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या हार के बाद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन 2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, 54 रन बनाते ही कर देंगे यह बड़ा कारनामा