सरफराज को 'खान' सरनेम की वजह से नहीं मिल रही टीम में एंट्री, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप

Sarfaraz Khan: सरफराज खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम के लिए नहीं चुना गया, जिसके बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए हैं.

Sarfaraz Khan: सरफराज खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम के लिए नहीं चुना गया, जिसके बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan Photograph: (Social Media)

Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ लोगों का दावा है कि भारतीय क्रिकेट में आज कल राजनीति देखने को मिल रही है. सरफराज खान को पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित किया है. इसी बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वो धार्मिक आधार पर खिलाड़ियों का सेलेक्शन कर रहे हैं.

Advertisment

सरफराज खान को चयन नहीं होने पर गौतम गंभीर पर लग रहे आरोप

शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरफराज खान को सिर्फ उनके सरनेम की वजह से टीम इंडिया में चयन नहीं हो रहा है. बता दें कि सरफराज खान ने आखिरी बार 2024 में टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेला था.

शमा मोहम्मद ने X पर पोस्ट करके लिखा, "क्या सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन सिर्फ उनके सरनेम की वजह से नहीं हुआ. हम सब जानते हैं कि गौतम गंभीर का इस बारे में क्या सोचना है."  सरफराज खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम में भी जगह नहीं मिली है, जिसके बाद शमा मोहम्मद का ये बयान सामने आया है.

हालांकि शमा मोहम्मद की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. हाल ही में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिलने पर सवाल उठाए थे. 

रोहित शर्मा को मोटी कह चुकी हैं शमा मोहम्मद

यह पहली बार नहीं है जब शमा मोहम्मद ने किसी क्रिकेटर को लेकर कोई विवादित बयान दिया है. इसी साल उन्होंने रोहित शर्मा को मोटा कहा था और उन्हें बेकार कप्तान बताया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था उनका कहने का मकसद वो नहीं था.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: क्या हार के बाद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन 2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: एडिलेड में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, 54 रन बनाते ही कर देंगे यह बड़ा कारनामा

Sarfaraz Khan gautam gambhir ind-vs-sa cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment