IND vs AUS: क्या हार के बाद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन 2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS 2nd ODI Playing 11

IND vs AUS 2nd ODI Playing 11 Photograph: (Social Media)

IND vs AUS 2nd ODI Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. पहला मैच हारकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे है. ऐसे में सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. वहीं इस बात की संभावना है कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है.  

Advertisment

टीम इंडिया को 7 विकेट से मिली थी हार

पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला और पूरा मुकाबला नहीं हो पाया, लेकिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप रही थी. 

कुलदीप यादव की हो सकती है प्लेइंग 11 में एंट्री

वहीं दूसरे वनडे मैच की बात करें तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव देखने को मिल सकता है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. सुंदर इसलिए बाजी मार जाते हैं, क्योंकि वो गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं, लेकिन कुलदीप यादव को जब भी मौका मिलता है वो अपनी काबिलियत साबित करते हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनजमेंट उन्हें मौका देता है या नहीं. 

हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका

इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह प्लेइंग 11 में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में हर्षित राणा ने 4 ओवर में 27 रन लुटा दिए थे. जबकि उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया. ऐसे अहम मुकाबले में टीम मैनजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: एडिलेड में बेहद शानदार है Team India का वनडे रिकॉर्ड, इतने सालों से यहां नहीं हारा भारत

यह भी पढ़ें:  कगीसो रबाडा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लगाई क्लास, 11वें नंबर पर आकर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी

sports news in hindi cricket news in hindi ind vs aus IND vs AUS 2nd ODI Playing 11 Team India 2nd ODI Playing 11
Advertisment