/newsnation/media/media_files/2025/10/22/kagiso-rabada-smashed-38-balls-fifty-against-pakistan-pak-vs-sa-test-2025-10-22-14-38-02.jpg)
कगीसो रबाडा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की लगाई क्लास, 11वें नंबर पर आकर सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी फिफ्टी Photograph: (Source - Social Media/X)
Kagiso Rabada Fifty Against Pakistan: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मुकाबले मे 11वें नंबर पर आकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने फिफ्टी जड़ डाली. यह उनके करियर की पहली फिफ्टी भी है. उनकी यह फिफ्टी इसीलिए भी खास है क्योंकि पाक स्पिनरों के आगे कोई भी मेहमान टीम का बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया है.
कगीसो रबाडा ने जड़ी फिफ्टी
तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 11वें नंबर पर आकर सेनुरन मुथुसैमी के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. रबाडा ने 61 गेंदों में 71 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और इतने ही सिक्स देखने को मिले. उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 50 रन बना डाले थे. अंतिम बल्लेबाज के रूप में आने वाले खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे शानदार पारियों में से एक है.
रबाडा और सेनुरन के बूते दक्षिण अफ्रीका का पलटवार
कगीसो रबाडा और सेनुरन मुथुसैमी के बूते दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी टेस्ट में वापसी की है. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे, जिसका जवाब देते हुए मेहमान टीम ने 306 के संयुक्त स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया. ऐसे में 102 रन की साझेदारी करते हुए रबाडा और सेनुरन टीम का स्कोर 404 तक ले गए. मुथुसैमी 89 के निजी स्कोर पर नाबाद रहे, इसके लिए उन्होंने 155 गेंदों का सहारा लिया.
16 रन से पीछे पाकिस्तान
71 रन से पीछे रहकर पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. खबर लिखने तक 18 ओवर का खेल हो चुका है और उन्होंने 55 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक ने क्रमश: 9 और 6 रन बनाए. कप्तान शान मसूद 5 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए. बाबर आजम ने 35 गेंदों में 38 रन बनाकर मोर्चा संभाला हुआ है. सौद शकील ने 38 गेंदों में 9 रन का योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें - वुमेन्स वर्ल्ड कप में किन 2 टीमों के खिलाफ खेलेगी भारतीय महिला टीम? एक आसान और एक मुश्किल चुनौती
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे ODI से बाहर हो सकता है ये धाखड़ खिलाड़ी, पर्थ में दिखाया था जलवा
यह भी पढ़ें - 'मैं सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बना सकता था', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बड़ा दावा