IND vs AUS: एडिलेड में बेहद शानदार है Team India का वनडे रिकॉर्ड, इतने सालों से यहां नहीं हारा भारत

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख शुभमन गिल को थोड़ी राहत मिली होगी.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड देख शुभमन गिल को थोड़ी राहत मिली होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India ODI Records in Adelaide

Team India ODI Records at Adelaide Photograph: (Social Media)

India vs Australia 2nd ODI Adelaide: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. पहला वनडे में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया सीरीज बचाने के लिए दूसरा मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं एडिलेड का एक रिकॉर्ड देख भारतीय टीम थोड़ी राहत की सांस ली होगी. इस रिकॉर्ड को भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी कायम रखना चाहेंगे. 

Advertisment

17 साल से एडिलेड में वनडे मैच नहीं हारा भारत

एडिलेड का मैदान भारत के लिए अब तक लकी रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. टीम इंडिया इस मैदान पर करीब 17 सालों से एक भी वनडे मैच नहीं हारी है. देखा जाए तो एडिलेड का मैदान भारतीय टीम के लिए एक तरह का किला है, जिसे करीब 2 दशक से कोई भेद नहीं पाया है. ऐसे में अब शुभमन गिल को इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना होगा. 

एडिलेड में 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया को मिली थी हार

भारत ने पिछले 17 सालों में एडिलेड के मैदान पर कुल 5 वनडे मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल किया है. टीम इंडिया को एडिलेड में आखिरी बार 2012 में हार मिली थी. तब खेली जा रही ट्राई सीरीज में श्रीलंका ने भारत को हराया था. इसके बाद से कभी भारतीय टीम वनडे में इस मैदान पर हार का सामना नहीं किया है. 

पर्थ वनडे में टीम इंडिया को मिली थी करारी हार

इस आंकड़े को देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubmab Gill) को जरूरत राहत मिली होगी. पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन दूसरा मैच टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी, क्योंकि सीरीज बचाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को कमाल करना होगा. 

यह भी पढ़ें:  IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, जानिए हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

यह भी पढ़ें:  GOLDEN BOY नीरज चोपड़ा बने लेफ्टीनेंट कर्नल, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?

Team India ODI Records at Adelaide IND vs AUS 2nd ODI ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment