/newsnation/media/media_files/2025/10/22/india-women-vs-new-zealand-womens-head-to-head-records-know-before-ind-w-vs-nz-w-2025-10-22-11-08-13.jpg)
india women vs new zealand womens head to head records know before IND W vs NZ W Photograph: (social media)
IND W vs NZ W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का 24वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीतकर सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेंगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तो तय है. तो आइए आपको इस आर्टिकल में भारत-न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं और जानते हैं कि किसका पलड़ा भारी रहने वाला है.
भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड
भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीमों के बीच कुल 57 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 मैच जीते हैं, जबकि 34 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, कीवी टीम ने 34 मैच जीते हैं और 22 मैच हारे हैं. इनके बीच एक मैच टाई पर खत्म हुआ है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में 3 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया और चौथे स्पॉट के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर है. ऐसे में जो भी टीम गुरुवार को जीत दर्ज करती है, वह इस रेस में एक कदम आगे निकल जाएगी. मगर, अब तक दोनों टीमों ने क्योंकि 5-5 मैच खेले हैं, तो हारने वाली टीम के पास भी मौका होगा कि वह आखिरी लीग मैच को बड़े अंतर से जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
ऐसी हैं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री
न्यूजीलैंड महिला टीम: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, फ्लोरा डेवोनशायर
ये भी पढ़ें:'मैं सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बना सकता था', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया बड़ा दावा
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा