/newsnation/media/media_files/2025/10/22/virat-kohli-team-india-2025-10-22-16-51-33.jpg)
IND vs AUS: एडिलेड में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, 54 रन बनाते ही कर देंगे यह बड़ा कारनामा Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS Virat Kohli: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबानों ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.अब दूसरे मुकाबले के लिए एडिलेड ओवल का मैदान तैयार है, कल यानि 23 अक्टूबर को दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली है. फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली इस मैच में अपनी लय प्राप्त करें और एक बड़ी पारी खेलें. पूर्व कप्तान के लिए यह मैच खास बनाने के लिए 54 रन की दरकार है, अगर उन्होंने ऐसा किया तो वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.
विराट कोहली हो जाएंगे नंबर-2
वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली एडिलेड ओवल में इतिहास रच सकते हैं. उनके खाते में अभी 291 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 14,181 रन है. अगर विराट गुरुवार को 54 रन बना लेते हैं तो श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे. संगकारा ने 380 वनडे पारियों में 14,234 रन बनाए है. इस मामले में टॉप पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. उनके नाम 452 पारियों में 18,426 रन हैं.
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर - 18,426 (452 पारी)
- कुमार संगकारा - 14,234 रन (380 पारी)
- विराट कोहली - 14,181 रन (291 पारी)
- रिकी पोंटिंग - 13,704 रन (365 पारी)
- सनथ जयसूर्या - 13,430 रन (433 पारी)
एडिलेड में गरजता है विराट कोहली का बल्ला
सवाल खड़ा होता है कि क्या विराट कोहली एडिलेड के मैदान पर कुमार संगकारा से आगे निकल सकते हैं या नहीं? पिछले रिकॉर्ड को देखें तो ऐसा बिल्कुल हो सकता है. एडिलेड ओवल में विराट ने 4 वनडे पारियों में 61 की लाजवाब औसत के साथ 244 रन बनाए हैं. जिसमें से 2 बार उन्होंने शतक भी बनाया है. ऐसे में अब अगर 5वीं पारी में 36 वर्षीय बल्लेबाज 54 या उससे ज्यादा रन बना दे तो हैरानी की बात नहीं होगी.
पर्थ में नहीं खुला था खाता
विराट कोहली पर्थ वनडे में शून्य पर आउट हो गए थे. 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. बिना कोई रन बनाए गेंदों के लिहाज से यह उनके करियर की दूसरी सबसे लंबी पारी थी. वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली 9 गेंदों में शून्य पर आउट हुए थे.
यह भी पढ़ें - IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, जानिए हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
यह भी पढ़ें - आखिर क्यों मोहम्मद रिजवान से छीनी गई ODI कप्तानी? सट्टेबाजी से जुड़े हुए हैं तार
यह भी पढ़ें - ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, टॉप-5 में 2 भारतीय शामिल