IND vs AUS: शुभमन गिल वनडे में हासिल कर सकते हैं उपलब्धि, बस इतने रनों की है जरूरत

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे वनडे मैच में 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं इस सीरीज के बचे मैचों में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे वनडे मैच में 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं इस सीरीज के बचे मैचों में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Shubman Gill 3000 ODI Runs: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज बचाने के लिए यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. ऐसे में इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे. वहीं गिल के पास इस सीरीज में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा. 

Advertisment

वनडे में 3000 रन के करीब शुभमन गिल

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में अब तक 2785 रन बना चुके हैं. अब उन्हें वनडे में 3000 हजार आंकड़े को छूने के लिए 215 रनों की जरूरत है. ऐसे में गिल बचे दोनों मैचों में इतने रन बना लेते हैं, तो वो वनडे क्रिकेट में 3000 हजार रन पूरे कर लेंगे. वनडे में गिल का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. गिल वनडे में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. 

शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड

शुभमन गिल की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 56 मैचों में 2785 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. गिल ने 58.02 के औसत और 99.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. गिल का वनडे में हाईस्कोर 208 रन है. अब गिल 3 हजार रन के आंकड़े के करीब हैं. ऐसे में गिल बचे दोनों वनडे मुकाबलों में अच्छी पारी खेलकर इस आंकड़े को छूना चाहेंगे. 

पहले मैच में रोहित-विराट और गिल रहे थे फ्लॉप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हुए थे. जबकि रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने थे, लेकिन अब दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बने रहना चाहेगी, लेकिन इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करना होगा. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: क्या हार के बाद बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? इन 2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: एडिलेड में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, 54 रन बनाते ही कर देंगे यह बड़ा कारनामा

Shubman Gill Shubman Gill ODI Records ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment