IND vs AUS: एडिलेड में फिर हुई इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, प्लेइंग-XI में नहीं मिली जगह

एडिलेड के मैदान पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है, कयास लगाए जा रहे थे कि दूसरे वनडे में स्पिनर को मदद मिल सकती है.

एडिलेड के मैदान पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है, कयास लगाए जा रहे थे कि दूसरे वनडे में स्पिनर को मदद मिल सकती है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
एडिलेड में फिर हुई इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, प्लेइंग-XI में नहीं मिली जगह

एडिलेड में फिर हुई इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, प्लेइंग-XI में नहीं मिली जगह Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जा रहा है. मेजबान टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कंगारू टीम में 3 बदलाव किए गए हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पिछले मैच वाली ही टीम को उतारा है. ऐसे में भारत के एक मैच विनर के साथ नाइंसाफी हो गई है. 

Advertisment

इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 

एडिलेड के मैदान पर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है, कयास लगाए जा रहे थे कि दूसरे वनडे में स्पिनर को मदद मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने सबसे अनुभवी स्पिनर एडम जैम्पा को शामिल किया है. इसके बावजूद शुभमन गिल और गौतम गंभीर की जोड़ी ने कुलदीप को इग्नोर कर दिया है. 30 वर्षीय इस गेंदबाज ने आखिरी वनडे 9 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मौका नहीं मिला था, वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई वनडे सीरीज में भी बेंच गरम करना पड़ रहा है. 

क्यों नहीं मिल रहा मौका? 

सवाल खड़ा होता है कि आखिर क्यों कुलदीप यादव को वनडे टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. इसका जवाब टीम प्रबंधन की सोच और प्लेइंग एलेवन के संयोजन से मिलता है. गौतम गंभीर के कार्यकाल में देखा गया है कि वह 8वें नंबर के लिए एक ऐसे गेंदबाज को चाहते हैं जो बल्ले से भी योगदान दे पाए. इस मामले में कुलदीप पिछड़ते हुए नजर आते हैं. 

जबरदस्त है कुलदीप के आंकड़े 

एकदिवसीय फॉर्मेट में कुलदीप यादव टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक है. उन्होंने अपने करियर में अबतक 1133 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलोंमें 26.44 की औसत के साथ 181 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टेस्ट के 15 मैचों की 28 पारियों में उन्होंने 68 विकेट लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 47 मुकाबलों में 86 बल्लेबाजों को चलता किया है. 

यह भी पढ़ें - ये हैं भारत के लिए तीनों फॉर्मैट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 3 खिलाड़ी

यह भी पढ़ें - ENG vs NZ: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, पहले वनडे से बाहर हो सकता है स्टार तेज गेंदबाज

यह भी पढ़ें - सरफराज को 'खान' सरनेम की वजह से नहीं मिल रही टीम में एंट्री, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi Kuldeep Yadav cricket news hindi today IND vs AUS 2nd ODI ind vs aus 2nd odi toss update IND vs AUS 2nd ODI Live score IND vs AUS 2nd ODI Playing 11
Advertisment