/newsnation/media/media_files/2025/10/08/team-india-2025-10-08-14-30-02.jpg)
ये हैं भारत के लिए तीनों फॉर्मैट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 3 खिलाड़ी Photograph: (X)
इंडियन क्रिकेट टीम को बुलंदियों पर ले जाने में कई सारे खिलाड़ियों का योगदान रहा है. कई बड़े-बड़े नामों ने रन व विकेट का अंबार लगाया. जिसकी बदौलत भारत ने कई सारी चैंपियनशिप जीती. इंडियन टीम के नाम दो वनडे वर्ल्ड कप, दो टी20 वर्ल्ड कप व तीन चैंपियंस ट्रॉफी समेत कुल 7 आईसीसी ट्रॉफी दर्ज है.
जिनमें से 6 खिताब जिताने में 3 बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की. जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली व रोहित शर्मा शामिल हैं. जो भारत के लिए तीनों फॉर्मैट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. फैंस उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आज तक कोई दूसरा खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं पहुंच सका है.
तेंदुलकर के नाम भारत के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. सचिन ने तीनों फॉर्मैट को मिलाकर कुल 664 मैच खेले. जिसकी 782 पारियों में 74 दफा नॉटआउट रहते हुए 100 शतक लगाए हैं. बता दें कि उनके नाम 200 टेस्ट में 51 व 463 वनडे में 49 सेंचुरी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: इंडिया अंडर-19 ने जीता दूसरा मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेटों से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलने वाले विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. चेज मास्टर के नाम से मशहूर 36 वर्षीय खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मैट को मिलाकर अब तक 550 मुकाबलों की 617 पारियों में 82 शतक लगाए हैं.
कोहली ने 123 टेस्ट में 30 सेंचुरी, 302 वनडे में 51 सेंचुरी व 125 टी20 में एक सेंचुरी जड़ी है. वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम सबसे ज्यादा सैंकड़े दर्ज हैं. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था.
रोहित शर्मा
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट, वनडे व टी20 समेत तीनों फॉर्मैट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. विस्फोटक ओपनर ने 499 मैचों की 532 पारियों में 49 शतक ठोके हैं. टेस्ट में उनके नाम 67 मैचों में 12 सेंचुरी, 273 वनडे में 32 सेंचुरी व टी20 में 159 मैचों में 5 सेंचुरी दर्ज है.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टेस्ट में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज, गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद, यहां जानें