/newsnation/media/media_files/2025/10/22/jofra-archer-2025-10-22-21-59-32.jpg)
Jofra Archer Photograph: (Social Media)
ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की 26 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. इस सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया है, ताकि एशेज सीरीज के लिए वो फिट रहें.
एशेज सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर को रखा जा रहा फिट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं. हालांकि आर्चर चोटिल नहीं हैं. रिपोर्ट्स की माने तो आर्चर को लेकर टीम मैनजमेंट सावधानी बरत रहा है, ताकि आर्चर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट रहें. इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में जोफ्रा आर्चर को रेस्ट देने का फैसला किया गया है.
सीरीज के लिए इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं जोफ्रा आर्चर
ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जोफ्रा आर्चर अभी तक वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड नहीं पहुंचे हैं. वो शनिवार को मार्क वुड और जोश टंग के साथ वहां पहुंचेंगे. हालांकि ये वुड और टंग दोनों इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें एशेज सीरीज की तैयारी के लिए बुलाया गया है. इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट चाहता है कि तेज गेंदबाज वर्कलोड को संभालते हुए फॉर्मे में रहे, ताकि एशेज सीरीज में उनकी फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत न हो.
सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार खेले थे जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर सितंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में वनडे और टी20 सीरीज खेलते नजर आए थे. इसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. गौरतलब है कि आर्चर की फिटनेस को लेकर काफी समस्या रहती है. वो बार-बार चोटिल हो जाते हैं और लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो जाते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हे लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है.
यह भी पढ़ें: सरफराज को 'खान' सरनेम की वजह से नहीं मिल रही टीम में एंट्री, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने गौतम गंभीर पर लगाए आरोप
यह भी पढ़ें: ईशान किशन के लिए इन 3 फ्रेंचाईजियों में लगी होड़, IPL 2026 से पहले हो सकती है डील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us