/newsnation/media/media_files/2025/10/22/ishan-kishan-trade-can-happen-to-these-3-franchise-ipl-2026-2025-10-22-19-20-32.jpg)
ईशान किशन के लिए इन 3 फ्रेंचाईजियों में लगी होड़, IPL 2026 से पहले हो सकती है डील Photograph: (Source - Social Media/SRH)
Ishan kishan IPl News: आईपीएल 2025 शूरू होने में अभी 5 महीने से भी ज्यादा समय बाकी है. इससे पहले दिसंबर के महीने में ऑक्शन होने वाला है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की आईपीएल 2026 के ऑक्शन में चांदी हो सकती है. क्योंकि उनको अपने साथ जोड़ने के लिए 1 या 2 नहीं बल्कि 3 टीमें आ चुकी है. 27 साल के यह खिलाड़ी फिलहाल सनराईजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं.
इन 3 टीमों के बीच लगी होड़
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होड़ लग रही है. खबर है कि यह तीनों टीमें सनराईजर्स हैदराबाद के साथ कैश डील करने के लिए राजी है. एमआई के लिए पिछले साल रियान रिकल्चन ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें ईशान किशन चाहिए. क्योंकि उनके आने से टीम बाकी विदेशी खिलाड़ियो के विकल्प भी देख सकती है. वहीं राजस्थान और कोलकाता को भी विकेटकीपर बल्लेबाज की दरकार है.
मुंबई इंडियंस रेस में आगे
ईशान किशन को हासिल करने में मुंबई इंडियंस बाजी मार सकती है. इससे पहले भी वह उनके साथ ही रहे हैं, साल 2022 में एमआई ने 15.25 करोड़ की कीमत पर किशन पर दांव खेला था. साल 2016 से आईपीएल खेल रहे विकेटकीपर को मिलने वाली यह सबसे बड़ी रकम है. सनराईजर्स हैदराबाद ने पिछले साल 11.25 करोड़ की बोली लगाकर ईशान की सेवाओं को हासिल किया था. इससे पहले हार्दिक पांड्या को भी मुंबई ने इसी तरह अपने खेमे में जोड़ा था.
ईशान किशन का हालिया प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में ईशान किशन ने 14 मैचों में 35 की औसत और 152 के स्ट्राइक-रेट के साथ 354 रन बनाए थे. पहले ही मुकाबले में उन्होंने शतक भी जमाया था. लेकिन इसके बाद सिर्फ एक फिफ्टी ही लगा पाए थे. इसके अलावा हाल ही में झारखंड की कप्तानी करते हुए मौजूदा रणजी सीजन में 174 रन की पारी खेली. भले ही ईशान किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. लेकिन चयनकर्ता उन्हें अपने रडार पर जरूर रखते हैं.
यह भी पढे़ं - मोहम्मद शमी का नाम लेकर आर अश्विन ने BCCI पर साधा निशाना, अजीत अगरकर को दी नसीहत
यह भी पढे़ं - अफगानिस्तान के गेंदबाज ने डेब्यू पर झटके 7 विकेट, लेकिन नहीं तोड़ पाया इस भारतीय खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढे़ं -आखिर क्यों मोहम्मद रिजवान से छीनी गई ODI कप्तानी? सट्टेबाजी से जुड़े हुए हैं तार