/newsnation/media/media_files/2025/10/23/ind-w-vs-nz-w-womens-world-cup-2025-2025-10-23-18-58-27.jpg)
IND W vs NZ W Womens World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
IND W vs NZ W: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 24वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 48 ओवर बाद 2 विकेट पर 329 रन बनाकर खेल रही थी, तभी बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया. इसके बाद काफी समय बाद मैच फिर शुरू हुआ, लेकिन टीम इंडिया को सिर्फ एक ओवर खेलने को मिला. टीम इंडिया ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 341 रन बनाए. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 49 ओवरों में 341 रन बनाने होंगे.
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच हुई 212 रनों की साझेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन जैसे ही दोनों टिकीं न्यूजीलैंड गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी. दोनों भारतीय ओपनर्स ने न्यूजीलैंड को विकेट के लिए तरसाया. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों ने शतक लगाया.
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जड़ा शतक
इसके बाद सुजी बेट्स ने स्मृति मंधाना को आउट किया. स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले. मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 17वां शतक लगाया. फिर प्रतिका रावल भी अपना विकेट गंवा बैठीं. प्रतिका रावल ने 134 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़े.
जेमिमा रोड्रिगेज ने खेली 76 रनों की नाबाद पारी
इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जब मैच फिर से शुरू हुआ तो हरमनप्रीत 10 रन बनाकर आउट हो गईं. जबकि जेमिमा रोड्रिगेज ने सिर्फ 55 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए. जबकि ऋचा घोष 4 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह भारत ने 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रनों का स्कोर खड़ा किया.
Maiden CWC hundred for #PratikaRawal! 🙌💯
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 23, 2025
What a knock, what a statement made in a do-or-die match 👊
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/Z4aAqmFCEF#CWC25 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/XdjRcD1xJ3
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'तेरे को कॉल देना पड़ेगा', रोहित शर्मा ने बैटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को दी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: विराट कोहली जल्द करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? एडिलेड में आउट होने के बाद कर गए कुछ ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us