/newsnation/media/media_files/2025/10/25/tilak-varma-on-asia-cup-2025-presentation-ceremony-2025-10-25-08-24-08.jpg)
"हम देखते रह गए लेकिन", एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर बोले तिलक वर्मा, बताई पूरी इन्साइड स्टोरी Photograph: (Source - Google/Internet)
Tilak Varma on Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 को खत्म हुए लगभग 1 महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है. भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की तो वह अपने साथ ही ले गए. इसके बाद से ही उनके और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच खींचतान जारी है. इसी बीच फाइनल के हीरो रहे तिलक वर्मा ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान क्या-क्या हुआ उस पर विस्तार से चर्चा की है.
तिलक वर्मा ने किया खुलासा
गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में हुई बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 फाइनल को लेकर बातचीत की. ट्रॉफी से जुड़े विवाद पर उन्होंने बोल कि टीम इंडिया ट्रॉफी इंतजार कर रही थी लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली. उन्होंने कहा,
"हम असल में एक घंटे से मैदान पर इंतजार कर रहे थे. अगर आप टीवी पर वीडियो देखेंगे, तो आप देखेंगे कि मैं जमीन पर लेटा हुआ था. बाकी लोग भी लेटे हुए थे, हम बस इंतजार कर रहे थे, और सोच रहे थे, 'ट्रॉफी अब कभी भी आ जाएगी. एक घंटा हो गया, और ट्रॉफी कहीं नहीं मिली. हम इधर-उधर देख रहे थे, लेकिन ट्रॉफी कहीं नहीं मिली."
टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी
एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ ही मोहसिन नकवी पाकिस्तान सरकार के मंत्री भी है. एशिया कप के दौरान और उससे पहले भी उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगला था, यही वजह थी कि भारतीय टीम ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस मामले में टीम के फैसले का सम्मान किया. साथ ही उन्होंने अगले महीने आईसीसी के सामने नकवी के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही थी.
अब कहां है एशिया कप ट्रॉफी?
एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप ट्रॉफी मोहसिन नकवी की निगरानी में अबू धाबी में छुपा दी गई है. इससे पहले खबर थी कि ट्रॉफी को एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस में रखा गया है. लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ने पिछले हफ्ते एसीसी कार्यालय का दौरा किया तो वहां मौजूद स्टाफ ने अबू धाबी में ट्रॉफी होने की बात कही.
यह भी पढ़ें - भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले 3 खिलाड़ी
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान का ODI वर्ल्ड कप 2025 में हुआ क्लीन स्वीप, बिना जीत के ही हो गई घर वापसी
यह भी पढ़ें - "आज फेयरवेल मैच था", क्या रोहित शर्मा करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? गंभीर के साथ बातचीत हुई वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us