/newsnation/media/media_files/2025/10/24/pakistan-womens-cricket-team-2025-10-24-22-45-54.jpg)
Pakistan Womens Cricket Team Photograph: (Social Media)
Pakistan Women Cricket Team: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 26 अक्टूबर को लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल की जंग शुरू होगी. इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है. इन 8 टीमों में से सिर्फ एक पाकिस्तान की टीम है, जिसने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई है.
पाकिस्तानी महिला टीम को 4 मैचों में मिली है हार
पाकिस्तान की टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज में कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें से 4 मैचों में उन्हें हार का सामना किया है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तानी महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम को 88 रनों से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि साउथ अफ्रीका ने 150 रनों के बड़े अंतर से पाकिस्तानी महिला टीम को शिकस्त दिया.
बारिश की वजह से रद्द हुए पाकिस्तान के 3 मैच
वहीं इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. अगर ये मुकाबले भी रद्द नहीं होते तो भी पाकिस्तानी महिला टीम का यही हाल रहता, क्योंकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा.
मैच रद्द होने की वजह से पाकिस्तान को मिले 3 प्वाइंट्स
ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका में खेले गए मैचों में बारिश काफी बाधा बनी. बारिश की वजह से श्रीलंका में खेले गए 11 मैचों में से 5 मैच रद्द हो गए. इसके अलावा कुछ मैचों में ओवर्स में कटौती भी हुई. पाकिस्तान टीम को 3 मैच रद्द होने की वजह से 3 प्वाइंट्स मिले, जिसकी वजह से पाकिस्तानी महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे वनडे में ध्वस्त कर सकते हैं शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गौतम गंभीर और शुभमन गिल नहीं छोड़े जिद, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India का हो सकता है सूपड़ा साफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us