/newsnation/media/media_files/2025/10/10/virat-kohli-2025-10-10-15-36-30.jpg)
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले 3 खिलाड़ी Photograph: (X)
टीम इंडिया दो बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम है. पहली बार उन्होंने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में ये कारनामा किया था. वहीं दूसरी बार 28 साल के इंतजार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया. इस फॉर्मैट में भारत ने विश्व क्रिकेट को कई महान खिलाड़ी दिए हैं. आइए जानें एकदिवसीय इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक किन तीन खिलाड़ियों ने जड़े हैं.
सचिन तेंदुलकर
भारत के लिए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे आगे है. पूर्व महान बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 463 वनडे खेले.
जिसकी 452 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 96 दफा पचास या इससे अधिक रनों की पारी खेली है. बता दें कि सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान भी पहले सचिन के नाम ही था. फिर 2023 विश्व कप के दौरान विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ा था.
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, साउथ अफ्रीका के दिग्गज को पीछे छोड़ा
राहुल द्रविड़
सचिन तेंदुलकर की तरह राहुल द्रविड़ की भी गिनती भारत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में होती है. जिन्होंने इंडियन क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया. द्रविड़ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं.
52 वर्षीय दिग्गज ने टीम इंडिया के लिए 340 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. जिसकी 314 पारियों में भारतीय दिग्गज ने 82 फिफ्टी बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम 12 सेंचुरी भी दर्ज है.
विराट कोहली
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मॉडर्न डे क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद हैं. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2008 में डेब्यू करने के बाद से 302 ओडीआई में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 74 अर्धशतक जड़े हैं.
कोहली के पास राहुल द्रविड़ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है. हालांकि इसके लिए उन्हें लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलना होगा. इसके अलावा उनके नाम इस फॉर्मैट में 51 शतक भी दर्ज है. इस मामले में वह विश्व क्रिकेट में सबसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने लपका ऐसा कैच, जोंटी रोड्स को भी देखकर होगा गर्व, वीडियो वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us