Champions Trophy History: कब से शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी, जानें किस टीम ने जीती हैं सबसे ज्यादा ट्रॉफी

Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे मिनी वर्ल्ड कप कहा जाता है, पहली बार 1998 में खेला गया था। क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कैसा रहा है.

Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे मिनी वर्ल्ड कप कहा जाता है, पहली बार 1998 में खेला गया था। क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कैसा रहा है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Champions Trophy History

Photograph: (Social Media)

Champions Trophy History: चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है, अब कुछ ही महीनों में शुरू होने वाली है. इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है , काफी  समय से  इसके आयोजन को लेकर  काफी विवाद हुआ था. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला लिया. इस टूर्नामेंट का यह नौवां सीजन होगा और क्रिकेट फैंस के लिए यह रोमांचक होने वाला है.

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. उस समय इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था. पहले सीजन में 8 टीमों के बीच सीधे नॉकआउट मुकाबले खेले गए थे. न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई थी. क्वार्टरफाइनल में भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

किसने जीता है सबसे ज्यादा बार ये ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब  अब तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार जीता है.ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में खिताब जीते थे. भारत ने भी दो बार यह ट्रॉफी जीती है, लेकिन 2 बार मे से एक बार 2002 में भारत को श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी, क्योंकि बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया था. वहीं, भारत ने 2013 में ट्रॉफी जीती थी. 

इसके अलावा, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने भी एक-एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है.

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की फिटनेश पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेंगे या नहीं

यह भी पढ़ें:  Ishan Kishan: 16 चौके और 6 छक्के, ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाएगा ये स्टार बल्लेबाज, विजय हजारे में जड़ा शतक

Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 Host champions trophy Champions Trophy 2025 date Champions Trophy History
      
Advertisment