WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियंनशिप लीजेंड्स 2025 का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और अब यह 11-11 ओवर का खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 5 विकेट पर 79 रन बनाए है. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 ओवर में 80 रन बनाने होंगे.
क्रिस गेल समेत वेस्टइंडीज के बड़े खिलाड़ी रहे फ्लॉप
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए. उन्हें हार्डस विल्जोएन ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ड्वेन स्मिथ 7 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिए. इसके बाद एक ही ओवर में आरोन फैंगिसो ने वेस्टइंडीज को 2 झटके दिए. पहले उन्होंने ड्वेन स्मिथ को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा.
चैडविक वाल्टन 27 रन बनाकर रहे नाबाद
इसके बाद लिंडन सिमंस 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेजे स्मट्स ने अपना शिकार बनाया. फिर आखिरी में ड्वेन ब्रावो भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें डुआने ओलीवर चलता किया. वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम ने निर्धारित 11 ओवर्स के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए हैं. चैडविक वाल्टन 21 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहें.
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन:
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, मोर्ने वैन विक (विकेट कीपर), जेजे स्मट्स, सारेल एर्वी, क्रिस मॉरिस, जीन-पॉल ड्यूमिनी, वेन पार्नेल, हार्डस विल्जोएन, डुआने ओलिवियर, आरोन फैंगिसो.
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के इम्पैक्ट ऑप्शन: रिचर्ड लेवी, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स, इमरान ताहिर
वेस्टइंडीज चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन:
ड्वेन स्मिथ, क्रिस गेल (कप्तान), कीयरन पोलार्ड, विलियम पर्किन्स, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), लेंडल सिमंस, ड्वेन ब्रावो, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुलेमान बेन.
वेस्टइंडीज चैंपियंस के इम्पैक्ट ऑप्शन: शैनन गेब्रियल, डेव मोहम्मद, निकिता मिलर.
यह भी पढ़ें: Team India का मैनचेस्टर में खेला गया वो आखिरी टेस्ट मैच, जिसमें 6 बल्लेबाज जीरो पर हुए थे आउट
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास होगा नंबर-1 बनने का मौका, क्या ध्वस्त होगा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
यह भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 में ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं ट्रेड, अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजियां बैठी हैं तैयार