/newsnation/media/media_files/2025/10/04/roston-chase-post-match-ind-vs-wi-2025-10-04-14-55-51.jpg)
भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बौखलाए वेस्टइंडीज के कप्तान Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs WI: भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया और सिर्फ ढाई दिन के खेल में नतीजा भी सामने आ गया. मेजबान टीम इंडिया ने पारी और 140 रन से विंडीज टीम को मात दी. जिसके बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में कप्तान रोस्टन चेज ने बल्लेबाजों के सिर पर ठीकरा फोड़ दिया.
बल्लेबाजों पर भड़के रोस्टन चेज
टीम इंडिया की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तिनके की तरह उड़ते हुए नजर आए. पहली पारी में उनकी ओर से 162 रन बनाए गए तो दूसरी पारी में सिर्फ 146 रनों पर ऑल-आउट हो गए. रोस्टन चेज ने मैच के बाद सीधे तौर से बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के अनुसार नहीं रही कोई भी 50 रन की साझेदारी भी नहीं कर पाया. चेज ने कहा,
"मुझे नहीं लगता कि टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला गलत था, हम सभी यही करना चाहते थे. लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने मौके का फायदा नहीं उठाया. बैटिंग सबसे बड़ी दिक्कत है, एक 50 रन की साझेदारी भी नहीं हुई. क्रिकेट में जीतने के लिए आपको साझेदारी की जरूरत होती है चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी".
31 साल से टीम इंडिया से नहीं जीता वेस्टइंडीज
31 साल से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट जीत दर्ज नहीं की है. अहमदाबाद में रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में उनकी टीम 162 रन पर ऑल-आउट हो गई, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 3 और 4 विकेट लिए थे.
वहीं फिर केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 104 रन बनाए. 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर भारत ने पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के लिए 286 रन की बढ़त चढ़ने का टारगेट दिया. जिसके जवाब में विंडीज टीम सिर्फ 142 रनों पर ही सिमट कर रह गई.
10 अक्टूबर को दूसरा मैच
इसके साथ ही आपको बता दें कि 10 अक्टूबर से भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट की शुरुआत होने वाली है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि विंडीज टीम वापसी कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें - शुभमन गिल बने ODI कप्तान, रोहित-विराट की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
यह भी पढ़ें - BCCI: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल होंगे भारत के कप्तान