/newsnation/media/media_files/2025/10/04/rohit-sharma-was-removed-from-odi-captaincy-shubman-gill-will-captain-india-on-the-australia-tour-2025-10-04-14-27-45.jpg)
Rohit Sharma was removed from ODI captaincy Shubman Gill will captain India on the Australia tour Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने के लिए जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बोर्ड ने रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली है और अपकमिंग वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा से छिनी वनडे कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीमों का ऐलान हो गया है. वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया गया है. यानि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते नजर आएंगे. लेकिन, हैरान करने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा से भारत की वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है.
उनकी जगह शुभमन गिल टीम की कमान संभालते नजर आने वाले हैं. आपको बता दें, रोहित और विराट पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आए थे. दोनों एक लंबे अंतराल के बाद मैदान पर उतरने वाले हैं.
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तानी को लेकर कहा, 'तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना प्रैक्टिकली पॉसिबल नहीं है और यह वर्तमान में सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है. हमारा ध्यान टी20 विश्व कप पर है. योजना गिल को समायोजित होने का समय देने की है.'
🚨 India’s squad for Tour of Australia announced
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
The #AUSvIND bilateral series comprises of three ODIs and five T20Is against Australia in October-November
#TeamIndiapic.twitter.com/4J0Ehe6e90
श्रेयस अय्यर को चुना गया उपकप्तान
जहां, एक ओर शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर को उपकप्तान चुना गया है. स्क्वाड पर गौर करें, तो मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह को पेस अटैक का हिस्सा बनाया गया है. वहीं, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव स्पिन अटैक का हिस्सा होंगे.
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश राणा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल बने ODI कप्तान, रोहित-विराट की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
ये भी पढ़ें: IND vs WI: 146 पर ही ऑलआउट हो गई वेस्टइंडीज, भारत ने पारी और 140 रनों से जीता अहमदाबाद टेस्ट