/newsnation/media/media_files/2025/10/04/team-india-announced-for-australia-tour-2025-10-04-14-28-22.jpg)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान Photograph: (Source - Google/Internet)
Team India Announced: विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक्शन में देखने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. दोनों ही शृंखलाओं के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज यानि 4 अक्टूबर को टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान हैं.
विराट-रोहित की वापसी, शुभमन कप्तान
टेस्ट में शानदार कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को अब वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है. वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए 38 वर्षीय रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है. बता दें कि 7 महीने के अंतराल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय जर्सी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
आखिरी बार दोनों को दुबई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलता हुआ देखा गया था. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच जीतकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई इसके बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला गया. विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने पर भी सवालिया निशान था, लेकिन अब उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया है.
ध्रुव जुरेल की एंट्री, जडेजा बाहर
सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर ने ली है. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को वनडे टीम में जगह मिल गई है. ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते उन्हें दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है, जबकि केएल राहुल बतौर विकेटकीपर फर्स्ट चॉइस हैं. इस जगह के लिए संजू सैमसन का नाम भी चर्चा में था लेकिन उन्हें वनडे में नहीं चुना गया है.
हार्दिक पंड्या को आराम
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूरे दौरे से बाहर रखा गया है. जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हैं लेकिन टी20 सीरीज में नजर आएंगे.
वनडे टीम - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा
टी20 टीम - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
यह भी पढ़ें - IND vs WI: बल्ले के बाद गेंद से भी छाए रवींद्र जडेजा, 8 ओवर में झटक लिए इतने विकेट
यह भी पढ़ें - नीतीश रेड्डी ने हवा में उड़कर लपका ऐसा कैच, जिसे देख अपनी ही आंखों पर नहीं होगा यकीन, वीडियो आया सामने
यह भी पढ़ें - इधर बहन की थी शादी, उधर भारत के लिए खेल रहा था भाई, अभिषेक शर्मा ने देश के लिए दिया बड़ा बलिदान