इधर बहन की थी शादी, उधर भारत के लिए खेल रहा था भाई, अभिषेक शर्मा ने देश के लिए दिया बड़ा बलिदान

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा इस समय काफी चर्चाओं में है. उन्होंने देश के लिए खेलने की बड़ी कुर्बानी दी. युवा खिलाड़ी ने अपनी बहन की शादी तक का बलिदान दे दिया.

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा इस समय काफी चर्चाओं में है. उन्होंने देश के लिए खेलने की बड़ी कुर्बानी दी. युवा खिलाड़ी ने अपनी बहन की शादी तक का बलिदान दे दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Abhishek Sharma sacrifices sisters wedding to play for country

इधर बहन की थी शादी, उधर भारत के लिए खेल रहा था भाई, अभिषेक शर्मा ने देश के लिए दिया बड़ा बलिदान Photograph: (X)

Abhishek Sharma: भारत के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने क्रिकेट जगत में एक नई मिसाल कायम की है. जिसको लेकर हर क्रिकेट फैन उनकी जमकर सराहना कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस समय अभिषेक के ही चर्चे हैं. बीते 3 अक्टूबर को उनकी बहन की शादी थी. मगर उनका भाई देश के लिए खेलने गया हुआ था. इस बलिदान के लिए अभिषेक शर्मा को हर कोई सैल्यूट कर रहा है. 

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने छोड़ी बहन की शादी

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा बीते शुक्रवार 3 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड लविश ओबेरॉय के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गईं. कपल ने अमृतसर स्थित गुरुद्वारे में सिख परंपरा के अनुसार विवाह की सारी रस्में अदा की. लविश लुधियाना के बिजनेसमैन हैं. कोमल के साथ वह करीब चार सालों से रिलेशनशिप में थे.

इस मौके पर दोनों के परिवार वाले, दोस्त व कुछ जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं. मगर वहां एक शख्स की कमा थी. वो हैं कोमल शर्मा के भाई अभिषेक शर्मा. जो वहां से करीब हजार किलोमीटर दूर कानपुर में इंडिया ए के लिए मुकाबला खेल रहे थे. 25 वर्षीय खिलाड़ी हल्दी और प्री वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा रहे थे. हालांकि कोमल और लविश की शादी के दिन वह मौजूद नहीं थे. 

ये भी पढ़ें: बारिश ने बिगाड़ा इंडिया का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीता दूसरा वनडे

कोमल ने अपने भाई को किया मिस

अपनी शादी के दिन कोमल शर्मा ने अपने भाई अभिषेक शर्मा को काफी मिस किया. जो इस खास मौके पर उनके साथ नहीं थे. कोमल ने बीते शुक्रवार को शादी के दिन मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं. साथ ही उनका कहना था कि वह अपने भाई को काफी मिस कर रही हैं. अभिषेक शर्मा ने अपने बयान में कहा, 

"काफी खुश हो रही है. मेरे लिए ये बहुत शानदार दिन है. आज मैं शादी कर रही हूं. मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं. मैं अपने भाई को मिस कर रही हूं".

दूसरे वनडे में किस्मत ने नहीं दिया साथ

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे वनडे में किस्मत ने अभिषेक शर्मा का साथ नहीं दिया. इंडिया ए के लिए खेलते हुए सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी पहली ही गेंद पर जैक एडवर्ड्स का शिकार बने. इस मैच में इंडिया को 9 विकेटों से करारी शिकस्त मिली.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: कानपुर का चिकन खाकर ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी हुए बीमार, एक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

India A vs Pakistan A India A Abhishek Sharma News Abhishek Sharma Sister Wedding Abhishek Sharma India A abhishek sharma
Advertisment