/newsnation/media/media_files/2025/10/04/australia-a-2025-10-04-08-21-03.jpg)
कानपुर का चिकन खाकर ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी हुए बीमार, एक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती Photograph: (X)
India vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए इस समय भारत दौरे पर आई हुई है. इंडिया ए के साथ वह दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है. बीते 3 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला खेला गया.
कानपुर में आयोजित इस मैच में कंगारू टीम विजयी रही. उन्होंने इंडिया ए को 9 विकेटों से पराजित कर दिया. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. टीम के चार खिलाड़ी कानपुर का चिकन खाने के बाद बीमार हो गए.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अचानक हुए बीमार
सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट्स के जरिए ऑस्ट्रेलिया ए को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक जाने माने पत्रकार ने एक्स पर बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया ए टीम के चार खिलाड़ी होटल का खाना खाने के बाद बीमार हो गए.
उनमें से एक प्लेयर हेनरी थॉर्नटन को कानपुर में स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन चारों ने चिकन खाया था. हालांकि कानपुर का चिकन उन्हें रास नहीं आया. चार क्रिकेटरों को पेट में संक्रमण हो गया. हेनरी की तबियत बिगड़ने के बाद उनके टीम मैनेजमेंट वाले लोकल मैनेजर की सहायता से उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए.
ये भी पढ़ें: 'किटबैग नहीं दिलाया तो घर छोड़ के भाग जाऊंगा', जब ध्रुव जुरेल ने अपने पिता के सामने रख दी इतनी बड़ी शर्त
दूसरे वनडे में इंडिया ए को किया पराजित
कानपुर में बीते शुक्रवार इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए तीन अनऑफिशियल एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत दूसरा मैच खेलने उतरी. इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने हुए मेजबान टीम 45.5 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 94 रनों की पारी खेली.
वहीं कंगारुओं के लिए जैक एडवर्ड्स ने 4 विकेट झटके. पहली पारी के बाद मैच में बारिश ने दस्तक दे दी. डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ए को 25 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने महज 16.4 ओवर में ही एक विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. जीत की बदौलत उन्होंने श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को एकतरफा हराकर नंबर-1 पर बनीं इंग्लैंड, जानिए प्वॉइंट्स टेबल में कौन से नंबर पर है भारत