'किटबैग नहीं दिलाया तो घर छोड़ के भाग जाऊंगा', जब ध्रुव जुरेल ने अपने पिता के सामने रख दी इतनी बड़ी शर्त

Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपना पहला शतक जड़ा. उनसे जुड़ी एक कहानी काफी मशहूर है. उन्होंने एक बार अपने पिता के सामने बहुत बड़ी शर्त रख दी थी.

Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपना पहला शतक जड़ा. उनसे जुड़ी एक कहानी काफी मशहूर है. उन्होंने एक बार अपने पिता के सामने बहुत बड़ी शर्त रख दी थी.

author-image
Raj Kiran
New Update
once Dhruv Jurel said to his father If you don't get me a kitbag I'll run away from home

'किटबैग नहीं दिलाया तो घर छोड़ के भाग जाऊंगा', जब ध्रुव जुरेल ने अपने पिता के सामने रख दी इतनी बड़ी शर्त Photograph: (X)

Dhruv Jurel: पिछले साल 15 फरवरी को भारत के लिए टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल ने अपनी पहली सेंचुरी लगा दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने ये कारनामा किया. जुरेल का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है. एक बार उन्होंने अपने पिता के सामने ये शर्त रख दी थी कि अगर उन्होंने किटबैग नहीं दिलाया, तो वह घर छोड़ के भाग जाएंगे.

Advertisment

जब ध्रुव जुरेल ने पिता को दे डाली धमकी

ध्रुव जुरेल भारतीय क्रिकेट के एक उभरते सितारे हैं. बहुत कम समय में यूपी के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. एक शानदार विकेटकीपर होने के अलावा वह मिडिल ऑर्डर के बेहद भरोसेमंद बैटर हैं. उन्होंने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 2024 टेस्ट सीरीज के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जब जुरेल ने एक मैच बचाने में भारत के लिए अहम योगदान दिया.

टेस्ट में उनकी प्रतिभा देखने के बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 टीम में भी जगह दी. हालांकि ये सब इतना आसान नहीं था. एक समय 24 वर्षीय खिलाड़ी के पास क्रिकेट किट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. उस वक्त उन्होंने अपने पिता को धमकी दे डाली थी. अगर उन्होंने किटबैग नहीं दिलाया, तो वह घर छोड़ के भाग जाएंगे. जिसके बाद उनकी मां डर गईं. उन्होंने अपने सोने की चेन बेचकर बेटे के लिए क्रिकेट का सामान खरीदा. 

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को एकतरफा हराकर नंबर-1 पर बनीं इंग्लैंड, जानिए प्वॉइंट्स टेबल में कौन से नंबर पर है भारत

यूपी टी20 लीग के दौरान किया था खुलासा

हाल ही में यूपी टी20 लीग के दौरान एक इंटरव्यू में ध्रुव जुरेल ने खुद को लेकर इतना बड़ा खुलासा किया. क्रिकेट होस्ट जतिन सप्रू के साथ बातचीत के दौरान भारतीय खिलाड़ी ने कहा,

"जब मैंने पापा से किटबैग दिलाने के लिए कहा तो उन्होंने मुझसे कहा, 'जो बैट दिलाया है उसी से खेल चुपचाप. किसी और से मांग लेना'. तो मैंने कहा, 'पापा ऐसे नहीं होता. मैं सबका मांग के ही खेलता आया हूं, अब मुझे खुद का चाहिए'. एक दिन बाथरूम में नहाते-नहाते पता नहीं मुझे क्या हो गया मैंने बोला, 'अगर आपने किटबैग नहीं दिलाया तो मैं घर छोड़ के भाग जाऊंगा'. उस चीज पर मम्मी डर गईं. उन्होंने बोला, 'ये लो मेरी सोने की चेन किटबैग ले आओ'. तो पहला किटबैग मुझे ऐसे मिला".

वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा पहला टेस्ट शतक

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को ध्रुव जुरेल के करियर का पहला टेस्ट शतक आया. वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 190 गेंदों पर ये कारनामा किया. युवा बल्लेबाज ने 210 गेंदों पर 125 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 15 चौके व 3 छक्के शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट में महिला टीमों के 5 सबसे छोटे स्कोर, शर्मनाक रिकॉर्ड में टीम इंडिया का नाम भी है शामिल

India vs West Indies Dhruv Jurel West Indies Dhruv Jurel Story Dhruv Jurel Celebration Dhruv Jurel innings Dhruv Jurel century dhruv jurel
Advertisment