साउथ अफ्रीका को एकतरफा हराकर नंबर-1 पर बनीं इंग्लैंड, जानिए प्वॉइंट्स टेबल में कौन से नंबर पर है भारत

ICC Womens World Cup 2025 Updated Points Table: महिला वनडे विश्व कप 2025 में अब सुपर-4 के लिए टीमों के बीच जंग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कौन सी टीम कहां है.

ICC Womens World Cup 2025 Updated Points Table: महिला वनडे विश्व कप 2025 में अब सुपर-4 के लिए टीमों के बीच जंग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कौन सी टीम कहां है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ICC Womens World Cup 2025 Updated points table

ICC Womens World Cup 2025 Updated points table Photograph: (social media)

ICC Womens World Cup 2025 Updated Points Table: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में अब टीमों के बीच सुपर-4 की रोमांचक जंग शुरू हो गई है. अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं सभी 8 टीमों ने 1-1 मैच खेल लिए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां?

Advertisment

टॉप पर पहुंची इंग्लैंड की टीम

वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. जहां, इंग्लिश टीम ने अफ्रीकी टीम को पहले तो 69 पर ऑलआउट किया और फिर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली. इस जीत से इंग्लैंड को 2 अंक तो मिले ही, साथ ही साथ उनका नेट रन रेट +3.773 सबसे अच्छा हो गया है और वह अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का नाम आता है, जिन्होंने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टोम को हराया है.

नंबर-4 पर है भारतीय महिला क्रिकेट टीम

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर है. हरननप्रीत कौर एंड कंपनी का पहला मैच श्रीलंका के साथ हुआ था, जिसे भारत ने जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया. इस तरह टीम इंडिया के पास 2 अंक हैं और ये टीम चौथे पायदान पर है.

4 टीमें नहीं खोल पाई हैं जीत का खाता

महिला विश्व कप में जहां 4 टीमें अपनी जीत का खाता खोल चुकी हैं, तो वहीं बॉटम में मौजूद चार टीमें अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. इसमें, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के नाम शामिल हैं. हालांकि, अभी तो आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत हुई है और इन टीमों को आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का फिर सहारा बने तिलक वर्मा, पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कर दी पिटाई

ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सेलिब्रेशन हो रहा है वायरल

Points Table cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment