टीम इंडिया का फिर सहारा बने तिलक वर्मा, पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कर दी पिटाई

Tilak Varma: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और 92 रनों की शानदार पारी खेली.

Tilak Varma: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और 92 रनों की शानदार पारी खेली.

author-image
Sonam Gupta
New Update
tilak varma socre 92 runs against australia 1 during ind a vs aus a

tilak varma socre 92 runs against australia 1 during ind a vs aus a Photograph: (social media)

Tilak Varma: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय ए टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 246 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस दौरान नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और 94 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisment

तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी

तिलक वर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 94 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 122 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. तिलक की पारी की बात करें, तो वह बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर आए, जब भारत को पार्टनरशिप की जरूरत थी. चूंकि, दोनों ओपनर्स और कप्तान श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो चुके थे.

तब तिलक ने रियान के साथ मिलकर 101 रनों की पार्टनरशिप की और अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. इस दौरान तिलक शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने भारत को 246 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. तिलक की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा, मानो उन्होंने एशिया कप 2025 के फाइनल में जहां छोड़ा था, वहीं से शुरू किया और एक बार फिर मुश्किल वक्त में टीम के लिए डटकर रन बनाए. बता दें, तिलक ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

भारत ने दिया 247 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. दोनों ही ओपनर जल्दी आउट हो गए. अभिषेक शर्मा तो गोल्डन डक पर ही आउट हो गए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी 8 रन बनाकर चलते बने. मगर, फिर तिलक वर्मा और रियान पराग के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने भारत की मैच में वापसी कराई.

जहां, रियान 58 रन बनाकर आउट हुए, वहीं तिलक वर्मा 94 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह भले ही अपना शतक पूरा न कर सके हो, लेकिन उन्होंने बिखरती टीम इंडिया को संभालने का काम किया. इस तरह भारतीय टीम 46वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई और बोर्ड पर 246 रन लगाए.

ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सेलिब्रेशन हो रहा है वायरल

तिलक वर्मा Tilak Varma IND A vs AUS A cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment