/newsnation/media/media_files/2025/10/03/tilak-varma-socre-92-runs-against-australia-1-during-ind-a-vs-aus-a-2025-10-03-18-14-45.jpg)
tilak varma socre 92 runs against australia 1 during ind a vs aus a Photograph: (social media)
Tilak Varma: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय ए टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 246 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस दौरान नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और 94 रनों की शानदार पारी खेली.
तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी
तिलक वर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 94 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 122 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. तिलक की पारी की बात करें, तो वह बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर आए, जब भारत को पार्टनरशिप की जरूरत थी. चूंकि, दोनों ओपनर्स और कप्तान श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो चुके थे.
तब तिलक ने रियान के साथ मिलकर 101 रनों की पार्टनरशिप की और अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. इस दौरान तिलक शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने भारत को 246 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. तिलक की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा, मानो उन्होंने एशिया कप 2025 के फाइनल में जहां छोड़ा था, वहीं से शुरू किया और एक बार फिर मुश्किल वक्त में टीम के लिए डटकर रन बनाए. बता दें, तिलक ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
September 28th - Player of the match award in Asia Cup final.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2025
October 3rd - 94(122) vs Australia A when the team were 17/3.
Tilak Varma showing his skills in ODIs as well - the versatility is remarkable from the youngster 🫡 pic.twitter.com/CWCgfO1zT5
भारत ने दिया 247 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. दोनों ही ओपनर जल्दी आउट हो गए. अभिषेक शर्मा तो गोल्डन डक पर ही आउट हो गए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी 8 रन बनाकर चलते बने. मगर, फिर तिलक वर्मा और रियान पराग के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने भारत की मैच में वापसी कराई.
जहां, रियान 58 रन बनाकर आउट हुए, वहीं तिलक वर्मा 94 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह भले ही अपना शतक पूरा न कर सके हो, लेकिन उन्होंने बिखरती टीम इंडिया को संभालने का काम किया. इस तरह भारतीय टीम 46वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई और बोर्ड पर 246 रन लगाए.
ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल ने भारतीय सेना को समर्पित किया अपना शतक, सेलिब्रेशन हो रहा है वायरल