/newsnation/media/media_files/2025/10/03/dhruv-jurel-celebration-goes-viral-he-dedicate-century-his-father-who-is-kargil-war-hero-2025-10-03-16-33-13.jpg)
dhruv jurel celebration goes viral he dedicate century his father who is Kargil War Hero Photograph: (social media)
Dhruv Jurel Century Celebration: वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 190 गेंदों में शतक बनाया. ये उनका पहला टेस्ट शतक रहा, जिसके बाद उन्होंने अपने सेलिब्रेशन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जुरेल ने अपना शतक अपने फौजी पिता को डेडिकेट किया है, जो कारगिल युद्ध के हीरो रहे.
ध्रुव जुरेल ने लगाया शतक
भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. उन्होंने मिले हुए इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और 190 गेंदों में शानदार शतक लगाया. जुरेल ने अपने पहले टेस्ट शतक को भारतीय सेना को डेडिकेट किया.
उन्होंने इस दौरान सेलिब्रेशन में भारतीय सेना के जवानों द्वारा दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर को अपने बल्ले से रीक्रिएट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें, ध्रुव जुरेल के पिता का नाम नेम सिंह है. उन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था.
A moment to cherish forever! 🥳
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
Special scenes 📹 in Ahmedabad as Dhruv Jurel notches up a maiden Test 💯
Updates ▶️ https://t.co/MNXdZcelkD#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @dhruvjurel21pic.twitter.com/8JLGOhCAkt
ध्रुव जुरेल ने शतक को लेकर कहा, 'मेरा पचासवां जन्मदिन मेरे पिता को समर्पित था और मेरा सौवां जन्मदिन भारतीय सेना के लिए था, मैंने करीब से देखा है कि वे कितनी मेहनत करते हैं.'
125 रन बनाकर आउट हुए जुरेल
वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेली. पहले तो उन्होंने 190 गेंदों में शतक पूरा किया और फिर 125 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. जुरेल ने 210 गेंदों में 125 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के लगाए.
3 बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. सबसे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया. फिर ध्रुव जुरेल 125 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी शतक पूरा किया और वह नाबाद हैं. इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 448/5 का स्कोर खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Dhruv Jurel Century: ध्रुव जुरेल ने जड़ा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, टीम इंडिया के लिए बने संकटमोचक
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक