टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक

रविंद्र जडेजा का बल्ला फिर धूम मचा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया. जिसमें 4 छक्के शामिल है.

रविंद्र जडेजा का बल्ला फिर धूम मचा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया. जिसमें 4 छक्के शामिल है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team India's vice-captain Ravindra Jadeja scores half-century against West Indies

टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ दिया अर्धशतक Photograph: (X)

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. केएल राहुल और शुभमन गिल के बाद ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन पारियां खेलीं. जुरेल के बाद जडेजा ने भी पचास रनों का आंकड़ा छुआ. 36 वर्षीय ऑलराउंडर के बल्ले से चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली है. इसकी बदौलत टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. 

Advertisment

रविंद्र जडेजा ने लगाया 28वां अर्धशतक

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को भारत का उपकप्तान नियुक्त किया गया. इस जिम्मेदारी पर बखूबी उतरते हुए उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में फिफ्टी ठोक दी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 75 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से इस माइलस्टोन को छुआ. जडेजा ने टी ब्रेक पर जाने से पहले अपना 28वां पचास बनाया. 

ये भी पढ़ें: 'उसे बैन करो', पाकिस्तान की सना मीर के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

ताबड़तोड़ अंदाज में बनाए रन

रविंद्र जडेजा ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन के एक ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए. जडेजा के पास इस अर्धशतक को शतक में तब्दील करने का मौका रहेगा.

समाचार लिखे जाने तक ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 54 रन बना लिए थे. उनकी ये पारी 91 गेंदों पर आई है. 36 वर्षीय बैटर ने करीब 60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की. दोनों अभी भी नाबाद हैं. 

पहली पारी में भारत की स्थिति मजबूत

अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन के तीसरे सेशन का खेल चल रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक उनका स्कोर 4 विकेट पर 336 रन था. मेजबान टीम की कुल बढ़त अब 174 रनों की हो चुकी है. रविंद्र जडेजा के साथ ध्रुव जुरेल टिके हुए हैं. जुरेल ने 74 रन बनाए हैं. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट में ध्रुव जुरेल की शानदार फिफ्टी, अब ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता?

India vs West Indies Ind Vs Wi Ravindra Jadeja West Indies ravindra jadeja fifty Team India Ravindra Jadeja
Advertisment