'उसे बैन करो', पाकिस्तान की सना मीर के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

पाकिस्तान वीमेंस टीम की पूर्व कैप्टन सना मीर मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही हैं. उनके 'आजाद कश्मीर' वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

पाकिस्तान वीमेंस टीम की पूर्व कैप्टन सना मीर मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही हैं. उनके 'आजाद कश्मीर' वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

author-image
Raj Kiran
New Update
netizens demand to ban Pakistan's Sana Mir from commentary for her statement

'उसे बैन करो', पाकिस्तान की सना मीर के 'आजाद कश्मीर' वाले बयान पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मैच में कमेंट्री के दौरान सना मीर ने एक विवादित बयान दिया. जिसके लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सना ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी नतालिया परवेज का परिचय देते हुए उन्हें 'आजाद कश्मीर' से बताया. इसको लेकर काफी बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उन्हें बैन करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisment

सना मीर को बैन करने की हुई मांग

पाकिस्तान वूमेन टीम की पूर्व कप्तान सना मीर मुश्किलों में घिर गई हैं. उन्होंने वीमेंस वर्ल्ड कप के दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिसपर जमकर हंगामा हो रहा है. पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान सना ने नतालिया परवेज के क्रीज पर आने के बाद कहा, "नतालिया आजाद कश्मीर से आती हैं. उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है". बता दें कि पहली दफा उन्होंने केवल कश्मीर कहा था. 

बाद में फिर अपनी बात को बदलते हुए 'आजाद कश्मीर' कहा. ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) है, जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच काफी सियासत होती है. सना मीर को अपने इस स्टेटमेंट के लिए भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर सफाई दी. पाकिस्तानी ने अपने पोस्ट में लिखा कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. 

ये भी पढ़ें: कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट, रोस्टन चेज ने शुभमन गिल को फंसाया, भारत को लगा करारा झटका

लोगों ने एक्स पर लिखी ऐसी बातें

सना मीर के पोस्ट के नीचे लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. 'अनुराग चंद्रा' नाम के यूजर ने लिखा, "आपने जानबूझकर ऐसा विवादित बयान दिया". वहीं 'भारती सिंह' का कहना था, "उसे कमेंट्री टीम से हटाओ". तीसरे यूजर आकाश पटेल ने कमेंट किया, "उसे बैन करो".

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं 'आजाद कश्मीर' वाला बयान देकर विवाद खड़ा करने वाली पाकिस्तानी सना मीर

pakistan Sana Mir Trolled Sana Mir Post Sana Mir Pakistan Sana Mir Statement Sana Mir Sana Mir Azad Kashmir
Advertisment