कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट, रोस्टन चेज ने शुभमन गिल को फंसाया, भारत को लगा करारा झटका

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं. उन्हें विंडीज कैप्टन रोस्टन चेज ने अपनी गेंद पर फंसाया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं. उन्हें विंडीज कैप्टन रोस्टन चेज ने अपनी गेंद पर फंसाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Captain takes captain's wicket Roston Chase traps Shubman Gill

कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट, रोस्टन चेज ने शुभमन गिल को फंसाया, भारत को लगा करारा झटका Photograph: (X)

IND vs WI: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की पहली पारी में अपना तीसरा और सबसे बड़ा विकेट गंवा दिया है. कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके हैं. अर्धशतक बनाने के ठीक बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. कप्तान ने ही कप्तान का विकेट चटकाया.

Advertisment

वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज ने गिल को अपना शिकार बनाया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. जिसके चलते विंडीज टीम को बड़ी सफलता मिल गई.

भारत को लगातार तीसरा झटका

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने पहली पारी में 162 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल चल रहा है. मेजबान टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया. शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल आउट होकर जा चुके हैं.

26 वर्षीय खिलाड़ी ने 100 गेंदों का सामना करके 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 50 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके लगाए. साथ ही केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन भी जोड़े. 57वें ओवर की अंतिम गेंद पर रोस्टन चेज को शुभमन ने रिवर्स में शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बैट का किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े जस्टिन ग्रीव्स के हाथों में चली गई. 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल का टेस्ट में शानदार फॉर्म बरकरार, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका अपना आठवां अर्धशतक

वेस्टइंडीज के पास वापसी का मौका

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज को 32.1 ओवर के लंबे इंतजार के बाद तीसरी सफलता हाथ लगी. उन्होंने भारतीय कप्तान शुभमन गिल के रूप में बड़ी मछली फंसाई. जिन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. रोस्टन चेज की अगुवाई वाली टीम के पास अभी भी इस मैच में वापसी का मौका है. हालांकि इसके लिए उन्हें इंडिया के बाकी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी-जल्दी झटकने होंगे. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं 'आजाद कश्मीर' वाला बयान देकर विवाद खड़ा करने वाली पाकिस्तानी सना मीर

Shubman Gill Ind Vs Wi India vs West Indies india vs west indies Live IND vs WI 1st Test Ahmedabad Test Roston Chase
Advertisment