/newsnation/media/media_files/2025/10/03/shubman-gill-2025-10-03-10-58-53.jpg)
शुभमन गिल का टेस्ट में शानदार फॉर्म बरकरार, वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका अपना आठवां अर्धशतक Photograph: (X)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल चल रहा है. टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. क्रीज पर ओपनर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल टिके हुए हैं.
गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. उनके बल्ले से 5 चौके आए हैं. हालांकि पचास रन पूरे करने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया.
शुभमन गिल ने ठोका अर्धशतक
इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से ढेरों रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी धमाल मचा रहे हैं. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में गिल ने अर्धशतक जड़ दिया. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 94 गेंदों का सामना करके फिफ्टी ठोकी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 बेहतरीन चौके लगाए. गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की.
हालांकि शुभमन अपनी पारी को लंबा नहीं ले जा सके. अर्धशतक लगाने के फौरन बाद ही वह पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज के स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर शुभमन गिल ने रिवर्स शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर बॉल सीधी जस्टिन ग्रीव्स के हाथों में चली गई. जिन्होंने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. भारतीय कप्तान ने 100 गेंदों का सामना किया. उनका स्ट्राइक रेट 50 का रहा.
ये भी पढ़ें: राशिद खान के 4 विकेट भी नहीं आए अफगानिस्तान के काम, पहले टी20 में बांग्लादेश के हाथों मिली शिकस्त
ऐसा है भारत की पारी का हाल
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने समाचार लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए थे. उनके पास 26 रनों की बढ़त हो चुकी है. क्रीज पर फिलहाल केएल राहुल और ध्रुव जुरेल खड़े हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Leading from the front 👏
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
Captain Shubman Gill reaches his 8th half century in Tests
His first as a captain in India 👏
Updates ▶ https://t.co/MNXdZceTab#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGillpic.twitter.com/csJ7LJhsCb
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की वीमेंस टीम ने भी कटाई नाक, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बांग्लादेश से हुई बुरी तरह पराजित