/newsnation/media/media_files/2025/10/03/afg-vs-ban-2025-10-03-09-11-00.jpg)
राशिद खान के 4 विकेट भी नहीं आए अफगानिस्तान के काम, पहले टी20 में बांग्लादेश के हाथों मिली शिकस्त Photograph: (X)
तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत अफगानिस्तान और बांग्लादेश बीते 2 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला खेलने उतरी. इस मैच में बांग्लादेश विजयी रही. शारजाह में खेले गए रोमांच से भरपूर मुकाबले में उन्होंने अफगान टीम को 8 गेंदें रहते 4 विकेटों से जीत दर्ज की.
इसकी बदौलत वह श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बनाने में सफल रही. अफगानिस्तान की ओर से कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने हराया
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. रहमानुल्ला गुरबाज ने 31 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद नबी के बल्ले से भी 25 बॉल पर 38 रनों की पारी निकली. बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो रिशाद होसैन ने 4 ओवर में 33 रन 2 विकेट हासिल किए.
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों परवेज होसैन एमॉन (54) और तनजिद हसन (51) ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 109 रनों की साझेदारी की. इन पारियों के दम पर बांग्लादेशी टीम ने 18.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. राशिद खान ने चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, ऋषभ पंत से निकले आगे, लेकिन धोनी से रह गए पीछे
3 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा मैच
पहले टी20 में हार के साथ अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई. उनके पास श्रृंखला बराबर करने का मौका रहेगा. शुक्रवार 3 अक्टूबर को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. शारजाह का मैदान इस मुकाबले को होस्ट करेगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Bangladesh Need 152 Runs to Win | Bangladesh 🇧🇩 🆚 Afghanistan 🇦🇫| 1st T20I | White-ball Series 2025
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 2, 2025
02 October 2025 | 8:30 PM | Sharjah Cricket Stadium, Sharjah#Bangladesh#TheTigers#BCB#Cricket#BANVSAFG#Cricket#TigersForever#BANVSAFG2025#BANvAFGpic.twitter.com/mkj5Cq6ZpO
ये भी पढ़ें: PAK-W vs BAN-W: भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान की खुली पोल, बांग्लादेश ने सिर्फ इतने रन पर किया डब्बा गोल