/newsnation/media/media_files/2025/10/02/pak-w-vs-ban-w-women-world-cup-2025-2025-10-02-18-47-56.jpg)
PAK-W vs BAN-W: भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान की खुली पोल Photograph: (Source - Google/Internet)
PAK-W vs BAN-W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो चुकी है. पाकिस्तान की चाहे पुरुष क्रिकेट टीम हो या महिला क्रिकेट टीम, मैदान पर फिसड्डी ही साबित हो रही है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट खेला जा रहा है. आज यानि 2 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है. इस मुकाबले में पाक टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 129 रन पर ऑल-आउट हो गई.
129 पर पाकिस्तान ऑल-आउट
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन उनकी टीम इसको सही साबित नहीं कर पाई. पाक टीम अपने कोटे के 50 ओवर खेले बिना ही ऑल आउट हो गई. 39वें ओवर में सादिया इकबाल के रूप में आखिरी विकेट गिरा. रमीन शमीम 39 गेंदों में 23 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं बल्लेबाज रहीं. खुद कप्तान फातिमा सना ने 33 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. अनुभवी डायना बेग 22 गेंदों का सामना कर 16 रन का योगदान देकर नाबाद रहीं.
बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज बिना विकेट नहीं गया. शोर्ना अक्तर ने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मरूफा अक्तर और नाहिदा अक्तर ने 2-2 विकेट झटके. तो निषिता अक्तर निशि, फातिमा खातून और राबेया खान ने 1-1 बल्लेबाज को चलता किया. इन सभी गेंदबाजों के शानदार प्रयास के चलते पाकिस्तान सिर्फ 129 रन ही बना सकी.
5 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान
इसके साथ ही आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. हाल ही में पुरुष एशिया कप 2025 में जिस तरह दोनों टीमों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली उसकी चिंगारी इस मैच में भी देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई की ओर से पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने की एड्वाइज़री जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: बुमराह-सिराज की तबाही, केएल राहुल की खूंटागाड़ बल्लेबाजी, फिर भी 41 रन पीछे भारत
यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026 के लिए इस देश ने किया क्वालीफाई, कुछ ही महीने बाद भारत में खेला जाएगा टूर्नामेंट
यह भी पढ़ें - "15 बार जीरो बनाएगा फिर भी बाहर नहीं होगा", अभिषेक शर्मा को किसने दी टीम इंडिया में खुली छूट, हो गया खुलासा