/newsnation/media/media_files/2025/10/02/ind-vs-wi-ahmedabad-test-day-first-2025-10-02-16-20-51.jpg)
अहमदाबाद टेस्ट में पहले दिन भारत का दबदबा Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. आज यानि 2 अक्टूबर को पहले मैच का आगाज हुआ, मेहमान विंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के आगे लाचार नजर आई वेस्टइंडीज सिर्फ 162 रन ही बना सकी. जिसका जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 121 रन बना लिए.
बुमराह-सिराज ने ध्वस्त किया विंडीज टॉप ऑर्डर
वेस्टइंडीज की टीम उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर सकी। पारी की शुरुआत करने के लिए आए जॉन कैम्पबेल(8) और तेजनारायण चंद्रपॉल(0) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 12 रन जोड़े. इसके बाद अगले 3 विकेट सिर्फ 30 के अंतराल में गिर गए. इसमें से 1 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया तो मोहम्मद सिराज 3 बल्लेबाजों को आउट कर चुके थे. रोस्टन चेज(24) और शाई होप (26) ने 48 रन की साझेदारी कर पारी को संभानलने की कोशिश की. लेकिन कुलदीप यादव ने एक जादुई गेंद डालकर होप को क्लीन बोल्ड कर दिया.
आखिरी 72 रन में गिरे 5 विकेट
सिर्फ 90 रन के संयुक्त स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन में लौट चुकी थी. वहीं अगले 5 विकेट सिर्फ 72 के स्कोर पर गिर गए. जस्टिन ग्रीव ने 48 गेंदों में 32 रन की पारी खेली लेकिन उनका प्रयास भी वेस्टइंडीज को सिर्फ 162 रन तक ही पहुंचा पाया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, उनका साथ देते हुए जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया.
केएल राहुल ने संभाला एक छोर
भारत की ओर से अबतक शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. यशस्वी ने 54 गेंदों में 36 रन बनाए, उनके बाद आए साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 7 रन का योगदान दिया. केएल राहुल दिन का खेल खत्म होने तक 114 गेंदों में 53* रन बना चुके हैं. उनका साथ देते हुए कप्तान शुभमन गिल ने 18 रनों पर नाबाद हैं, भारत ने 121 रन का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें - IND vs WI: टीम इंडिया की जर्सी पर चमका APOLLO TYRES का नाम, जानिए कितने में हुई डील
यह भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने IPL से संन्यास लेकर की गलती? ILT20 में क्यों नहीं मिला कोई खरीदार, जानिए वजह