जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

Jasprit Bumrah Record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. आज यानि 2 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज अहमदाबाद टेस्ट मैच का पहला दिन है.

Jasprit Bumrah Record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. आज यानि 2 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज अहमदाबाद टेस्ट मैच का पहला दिन है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड Photograph: (Source - Google/Internet)

Jasprit Bumrah Record: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. आज यानि 2 अक्टूबर को भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) अहमदाबाद टेस्ट मैच का पहला दिन है. विंडीज कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उनकी टीम सिर्फ 162 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज कई गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम नहीं टिक सकी. यह मैच बुमराह के लिए खास है क्योंकि उन्होंने कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह निकले कपिल देव से आगे 

टीम इंडिया के सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 14 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. विंडीज पारी के 41 ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने जोहन लेन को क्लीन बोल्ड किया. यह विकेट लेते ही बुमराह ने घरेलू टेस्ट मैच में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ की बराबरी की और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया. जवागल और बुमराह ने 24 पारियों में यह कारनामा किया है जबकि कपिल को 25 पारियां लग गई थी. 

भारत में सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

  • जसप्रीत बुमराह - 24*
  • जवागल श्रीनाथ - 24
  • कपिल देव - 25
  • ईशांत शर्मा - 27
  • मोहम्मद शमी - 27 

162 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज 

भारतीय गेंदबाजों की ओर से अहमदाबाद टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. 2 सेशन की बल्लेबाजी में विंडीज टीम 162 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा स्पिन जोड़ी वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने क्रमश: 1 और 2 विकेट हासिल किए. 

भारत की संभली हुई शुरुआत 

162 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से संभली हुई शुरुआत की गई है. खबर लिखने तक 5 ओवर का खेल हो चुका है, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 21 गेंदों में 8 रन बनाए हैं तो यशस्वी जासवाल 11 गेंदों में खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 9 रन बना दिए हैं.  

यह भी पढ़ें - VIDEO: भारत में फिसड्डी साबित हुआ चंद्रपॉल का बेटा, सिराज ने ऐसे फंसाया, खाता तक नहीं खुला

यह भी पढ़ें - बुमराह की ऐसी खतरनाक यॉर्कर नहीं देखी होगी, गेंद लगते ही कोसों दूर जाकर गिरा विकेट, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें - आर अश्विन ने IPL से संन्यास लेकर की गलती? ILT20 में क्यों नहीं मिला कोई खरीदार, जानिए वजह

jasprit bumrah Cricket News Hindi Sports News Hindi Jasprit Bumrah big record Ind Vs Wi IND vs WI 1st Test Ind vs WI 1st Test Live
Advertisment