/newsnation/media/media_files/2025/10/02/tagenarine-chanderpaul-mohammed-siraj-ind-vs-wi-2025-10-02-12-33-43.png)
VIDEO: भारत में फिसड्डी साबित हुआ चंद्रपॉल का बेटा, सिराज से ऐसे फंसाया Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)
IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लेजन्ड रहे शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. अहमदाबाद में जारी टेस्ट मैच के दौरान उम्मीद थी कि अपने पिता की तरह ही तेजनारायण भी टीम इंडिया के लिए मुश्किल पैदा करेंगे. लेकिन मोहम्मद सिराज के आगे उनकी एक नहीं चली. 11 गेंदों का सामना करते हुए भी विंडीज बल्लेबाज का खाता नहीं खुला, साथ ही वह जिस तरह से आउट हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तेजनारायण चंद्रपॉल को मोहम्मद सिराज ने फंसाया
तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल की जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए उतरी थी. जिसमें से चंद्रपॉल का विकेट पहले गिरा, पारी के चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने उन्हें लेग स्टम्प की दिशा में शॉट गेंद डाली. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस पर फ्लिक करने की कोशिश की. लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के दस्तानों में चली गई. 11 गेंदों का सामना करने के बावजूद तेजनारायण खाता भी नहीं खोल पाए. इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो -
indiancricketteam John Campbell
— lalit yadav (@lalityadav8101) October 2, 2025
Tagenarine Chanderpaul
Mohd. Siraj and Jasprit Bumrah win the battle against the West Indies openers#TeamIndia |#INDvWI |@idfcfirstbank less pic.twitter.com/L3r89vnTZw
पिता से होती थी तेजनारायण की तुलना
तेजनारायण चंद्रपॉल के करियर की शुरुआत धमाकेदार हुई थी, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला. अभी तक 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 32 की साधारण औसत के साथ 560 रन बनाए. अबतक अपने करियर में उन्होंने सिर्फ 1 शतक और 1 अर्धशतक ही लगाया है. वहीं उनके पिता शिवनारायण चंद्रपॉल ने विंडीज टीम के लिए 164 टेस्ट मैचों की 280 पारियों में 11867 रन बनाए थे. उनके नाम 30 शतक और 66 फिफ्टी भी है.
अहमदाबाद में मुश्किल में वेस्टइंडीज
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पूरी तरह से पिछड़ती हुई नजर आ रही है. खबर लिखने तक 27 ओवर का खेल हो चुका है, जिसमें मेहमान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए हैं. मोहम्मद सिराज गेंद से आग उगल रहे हैं उन्होंने 9 ओवर में 28 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया है.
यह भी पढ़ें - मेंस के साथ-साथ भारतीय वीमेंस टीम के सामने भी कहीं नहीं टिकती पाकिस्तान, हेड टू हेड में भारत का रिकॉर्ड शानदार