/newsnation/media/media_files/2025/10/01/ind-vs-pak-icc-womens-world-cup-2025-2025-10-01-20-40-35.jpg)
IND vs PAK ICC Womens World Cup 2025 Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच काफी विवाद देखने को मिला. देखा जाए तो विवाद अभी तक थमा नहीं है. हर दिन कुछ न कुछ सामने आ रहा है. दरअसल, भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने या किसी भी तरह का फोटोशूट करने से मना कर दिया था. यहां तक की खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने PCB और ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जिसके बाद वो ट्रॉफी खूद ही लेकर चले गए.
क्या फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद?
एशिया कप 2025 के खत्म होने के कुछ ही दिन के भीतर एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान टीम के बीच विवाद देखने को मिल सकता है. इस बार यह विवाद आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड में हो सकता है. दरअसल ICC Womens World Cup 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो गई है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान महिला टीम की भिड़ंत 5 अक्टूबर को होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. बता दें कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत के अलावा श्रीलंका भी कर रहा है.
भारतीय महिला टीम पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से कर सकती हैं मना
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद संभावना है कि भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तानी महिला टीम से हाथ मिलाने से मना कर सकती हैं. ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बवाल कर सकता है. एशिया कप में PCB ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया के अलावा मैच रेफरी को लेकर ICC से कई शिकायत किए थे, जिसके बाद सूर्या को वार्निंग देकर ICC ने छोड़ दिया गया था. अब इस बात की पूरी संभावना है कि ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से मना कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: क्या जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे दोनों टेस्ट मैच? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया सब साफ