/newsnation/media/media_files/2025/10/01/ind-vs-wi-test-live-streaming-2025-10-01-18-50-16.jpg)
IND vs WI Test Live Streaming Photograph: (Social Media)
IND vs WI Live Streaming: एशिया कप 2025 के खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम 2 अक्टूबर से अब अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में टीम इंडिया अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि भारत-वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं.
कहां देखें भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिप और टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख रहे थे, लेकिन भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की लाइव टेलीकास्ट के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. यानी टीवी पर टेस्ट सीरीज देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. जबकि ऑनलाइव इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट पर देख सकेंगे. दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. जबकि 9 बजे टॉस होगा.
When a 𝘺𝘰𝘶𝘯𝘨 @Jaspritbumrah93 delivered a 𝘨𝘶𝘯 performance in Jamaica! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 29, 2025
He’s all set for red-ball action at home 🔜#INDvWI | 1st TEST starts THU, OCT 2 on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/lORjMJw5EN
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के स्क्वाड में एक बदलाव किया गया, क्योंकि अल्जारी जोसेफ इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वेस्टइंडीज ने युवा खिलाड़ी जेडियाह ब्लेड्स को शामिल किया है.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज का स्क्वाड:
भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज का स्क्वाड: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाय होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे और जेडन सील्स.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: क्या जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे दोनों टेस्ट मैच? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया सब साफ
यह भी पढ़ें: "मैंने कोई माफी नहीं मांगी", ट्रॉफी विवाद के बीच मोहसिन नकवी का एक और बयान, अब क्या करेगा BCCI