/newsnation/media/media_files/2025/10/01/mohsin-naqvi-acc-president-2025-10-01-17-19-25.jpg)
ट्रॉफी विवाद के बीच मोहसिन नकवी का एक और बयान Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 तो खत्म हो गया लेकिन विवादों का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है. मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के द्वारा ट्रॉफी लेकर भाग जाने के बाद कॉन्ट्रोवर्सी की आग में घी डालने का काम किया. 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें ट्रॉफी विवाद को लेकर चर्चा हुई. खबर थी कि नकवी की ओर से इस मीटिंग में कथित रूप से माफी मांगी गई है. लेकिन अब खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने साफ किया कि उनकी ओर से किसी भी प्रकार से सॉरी नहीं कहा गया.
ट्रॉफी विवाद फिर गरमाया
एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में भारत की ओर से बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) शामिल हुए थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शुक्ला ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेकर जाने को लेकर सख्त सवाल पूछे जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं था. दावा यह भी था कि नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी और ट्रॉफी आईसीसी ऑफिस में भेजने की बात कही. लेकिन अब इन सबसे परे खुद पीसीबी अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन तमाम खबरों का खंडन कर दिया.
मोहसिन नकवी का ट्वीट
मोहसिन नकवी ने 1 अक्टूबर को ट्वीट कर माफी मांगने वाले दावों को सिरे से खारिज कर दिया. एसीसी अध्यक्ष ने लिखा कि उन्होंने बीसीसीआई से कभी माफी नहीं मांगी और न ही आगे मांगेंगे. उन्होंने लिखा,
मैंने कुछ गलत नहीं किया तो मैं माफी क्यों मांगू, मैंने बीसीसीआई से कोई माफी नहीं मांगी. ये सिर्फ एक प्रोप्गेंडा है. दुर्भागय से भारत लगातार क्रिकेट में पॉलिटिक्स घुसा रहा है. बतौर एसीसी चेयरमैन मैं ट्रॉफी देने के लिए उस दिन भी राजी था अभी भी हूं. अगर उन्हें सच में ट्रॉफी चाहिए तो एसीसी ऑफिस आ जाएं और मुझसे ट्रॉफी लें".
Mohsin Naqvi takes a dig at Indian media for spreading false news and clarifies what exactly happened in the ACC meeting yesterday.#Cricket | #Pakistan | #MohsinNaqvi | #Lahore | #AsiaCup2025pic.twitter.com/TjU2HEcuyK
— Khel Shel (@khelshel) October 1, 2025
भारतीय टीम ने क्यों नहीं ली थी ट्रॉफी
गौरतलब है कि मोहसिन नकवी एसीसी अध्यक्ष होने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी है. एशिया कप 2025 से पहले और टूर्नामेंट के दौरान उनके द्वारा लगातार टीम इंडिया और भारत के खिलाफ जहर उगला गया. यही कारण है कि टीम इंडिया ने फाइनल की रात को उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. ऐसे में नकवी ट्रॉफी अपने साथ होटल कमरे में ले गए.
यह भी पढ़ें - "सूर्यकुमार को खुद आना होगा", मोहसिन नकवी ने BCCI के सामने रखी अजीबो-गरीब शर्त, ट्रॉफी को लेकर फिर की नौटंकी
यह भी पढ़ें - अभिषेक शर्मा ने ICC T20 रैंकिंग में मचाया तहलका, विराट-सूर्या को पछाड़कर हासिल किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें - IND vs WI: अहमदाबाद टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ये ऑल-राउंडर हुआ चोटिल