"सूर्यकुमार को खुद आना होगा", मोहसिन नकवी ने BCCI के सामने रखी अजीबो-गरीब शर्त, ट्रॉफी को लेकर फिर की नौटंकी

बीते मंगलवार यानि 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक हुई. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया और एशिया कप के मुद्दे को उठाया.

बीते मंगलवार यानि 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक हुई. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया और एशिया कप के मुद्दे को उठाया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
मोहसिन नकवी ने BCCI के सामने रखी अजीबो-गरीब शर्त

मोहसिन नकवी ने BCCI के सामने रखी अजीबो-गरीब शर्त Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) अपने जिद्द छोड़ने को राजी नहीं है. एशिया कप 2025 के फाइनल की रात टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दी गई. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस मुद्दे को काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में उठाया गया. जिसमें बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपनाते हुए मोहसिन नकवी को ट्रॉफी वापस करने को कहा, जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष ने अपनी हरकत को लेकर माफी मांगी लेकिन कहा कि कप लेने के लिए सूर्यकुमार यादव को एसीसी के ऑफिस में आना होगा. 

Advertisment

मोहसिन नकवी की अजीबो-गरीब शर्त 

बीते मंगलवार यानि 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक आम बैठक हुई. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया और एशिया कप के मुद्दे को उठाया. भारतीय बोर्ड की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया कि ट्रॉफी पर भारत का हक है और इसे तुरंत बोर्ड को सौंप दिया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन नकवी ने राजीव शुक्ला के बीच लंबी चर्चा चली. जिसमें मोहसिन ने अपनी हरकत के लिए मीटिंग में माफी मांगी. लेकिन ट्रॉफी वापस करने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार नकवी का कहना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस आकर ट्रॉफी लेनी पड़ेगी. 

बैठक में नहीं लिया गया कोई फैसला 

एसीसी की वार्षिक आम बैठक में ट्रॉफी के मुद्दे को लेकर कोई भी भी निर्णय नहीं लिया. रिपोर्ट्स की माने तो राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी अपनी-अपनी मांगों पर अडिग रहे. अब ट्रॉफी कब और कैसे भारत को मिलेगी इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने नकवी के द्वारा की गई इस हरकत को निंदनीय और बचकाना करार दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नवंबर में आईसीसी के सम्मेलन में भारत की ओर से मोहसिन का पुरजोर विरोध किया जाएगा. 

मंच पर हुई थि मोहसिन नकवी की बेइज्जती 

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम और उनके बोर्ड मुखिया की लगातार बेइज्जती होती गई. फाइनल के बाद पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान मोहसिन नकवी मंच पर ही खड़े रहे जबकि भारतीय टीम ने साफ कर दिया था कि वह उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसके बाद पीसीबी अध्यक्ष बौखला गए और भारतीय खिलाड़ियों के मेडल और ट्रॉफी अपने साथ होटल के कमरे में लेकर चले गए. 

यह भी पढ़ें - बिकने वाली है विराट कोहली की टीम RCB, खुद ललित मोदी ने पोस्ट कर दी अपडेट

यह भी पढ़ें - एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा, अभिषेक शर्मा इस मामले में भी रहे अव्वल

यह भी पढ़ें - 'मुझे शर्म आती है', क्रिकेट में हुई राजनीति पर भारतीय क्रिकेटर का आया बेबाक बयान

Sports News Hindi Cricket News Hindi Mohsin Naqvi SURYAKUMAR YADAV IND vs PAK IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025
Advertisment